सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) (CISF) के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र उतई, भिलाई में 32 बैच आरक्षक और चालक के बेसिक कोर्स (Basic Course) का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इसमें दो सौ 51 बल सदस्य ने भाग लिया। इस दीक्षांत परेड समारोह परेड का नेतृत्व आरक्षक/चालक राहुल कुमार के द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि CISF मध्य खंड भिलाई के महानिरीक्षक संजय प्रकाश मौजूद रहे, जिन्होंने परेड की सलामी ली। CISF RTC भिलाई के प्राचार्य (उप महानिरीक्षक) डॉ.अनिल पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर डॉ.अनिल पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया और कोर्स रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी कि दो सौ 51 प्रशिक्षणार्थियों के इस बैच में कई प्रदेश के प्रशिक्षुओं ने ट्रेनिंग हासिल की। इन प्रशिक्षणार्थियों को 26 हफ्ते तक कठोर प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को इंडस्ट्रियल और इंटर्नल सिक्योरिटी के अलावा अनेक मुद्दों पर जानकारी दी गई, जैसे मेजर एक्ट, माइनर एक्ट, मानवाधिकार, फील्ड क्राफ्ट, यूएसी और अनेक आधुनिक हथियारों के बारे में बारीकी से ट्रेनिंग दी गई।
ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित
इस दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि CISF मध्य खंड भिलाई के महानिरीक्षक संजय प्रकाश ने प्रशिक्षणार्थियों को भारत की परिवर्तित स्थितियों, परिस्थितियों और आवश्यकताओं के मुताबिक स्वयं को ढालने और तैयार करने की बात कही। साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी, निष्पक्षता और पूर्ण लगन के साथ निष्पादित करने का उन्होंने संदेश दिया।
ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान
मुख्यातिथि ने CISF जैसे स्पेशल फोर्स के जरिए देश सेवा का मौका हासिल करने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के द्वारा ट्रेनिंग के समय अनेक फील्ड में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी भेंट किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा 39 महीने के एरियर्स का मुद्दा
दीक्षांत परेड समारोह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा हासिल की गई ट्रेनिंग का अतिथियों के सामने शानदार तरीके से प्रदर्शन किया गया। इन डेमो में शारीरिक सौष्ठव और क्षमता से जुड़ा मलखम और योगासन की कई मुद्राओं को प्रदर्शित किया गया।