-
इनकी संस्था “ऐडोर“ विश्व के 40 देशों में मधुमेह और मोटापे के विरूद्ध मुहीम चला रहे हैं।
-
विख्यात डॉ. जगन्नाथ दीक्षित के द्वारा प्रगति भवन में मधुमेह से मुक्ति पर व्याख्यान का आयोजन सायं 6.00 बजे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों की संस्था बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने Diabetes यानी मधुमेह से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास शुरू किया है। बीएसपी अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए खास इवेंट होने जा रहा है। आप भी सोमवार शाम 6 बजे ओए भवन परिवार के साथ आइए और बीमारी से बचने का तरीका सीखिए।
ओए-बीएसपी के महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि भिलाई बिरादरी के बेहतर स्वास्थ्य हेतु प्रख्यात चिकित्सक डॉ. जगन्नाथ दीक्षित को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है। डॉ. दीक्षित भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक हैं।
जिन्होंने “फीट इंडिया“ मुहीम के दौरान भारत के सभी सांसदों एवं मुख्य सचिवों को फिटनेस का मंत्र दिया। इनकी संस्था “ऐडोर“ विश्व के 40 देशों में मधुमेह और मोटापे के विरूद्ध मुहीम चला रहे हैं।
डॉ. दीक्षित को तीन राष्ट्रीय सम्मान एवं पांच प्रादेशिक सम्मान स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्राप्त हुआ है। उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में दो किताबें नर्सिंग के विषय पर एक किताब तथा 63 रिसर्च आर्टिकल्स का प्रकाशन किया जा चुका है। वे महाराष्ट्र शासन के द्वारा मोटापे के विरूद्ध कैम्पेन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
डॉ. जगन्नाथ दीक्षित के द्वारा मधुमेह से मुक्ति एवं मोटापे से आजादी के विषय पर स्वास्थ्य सेमिनार आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा प्रगति भवन में सायं 6.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में भिलायंस सादर आमंत्रित हैं।