बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के सामने इन समस्याओं संग फन काढ़े बैठा है जहरीला सांप

  • बोकारो इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक बड़ी बैठक हुई।
  • प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया ताकि समाधान हो सके।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारियों ने एक बड़ी बैठक की। समस्याओं का पिटारा बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के सामने खोला। धमन भट्ठी के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर स्थानीय समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

यूनियन पदाधिकारियों और फर्नेस में कार्यरत कर्मचारियों के साथ बैठक हुई। कर्मचारियों ने अपनी स्थानीय समस्याओं को यूनियन के साथ साझा किया।
बीएकेएस बोकारो के विभागीय प्रतिनिधि किशोर मुर्मू का कहना है कि ग्रेट प्लेस टू वर्क उपाधि सिर्फ कागजों में नहीं दिखनी चाहिए, बल्कि कार्यस्थल पर भी वास्तविक तौर पर ग्रेट प्लेस टू वर्क हो। यूनियन का कार्य कर्मचारियों की समस्याओं को उठाना है। प्रबंधन का कार्य उन समस्याओं को दूर करना है।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

आप भी जानिए समस्याओं की फेहरिस्त

1. कार्यस्थल पर वायरलेस नेटवर्क की समस्या तथा मोबाइल नेटवर्क की समस्या।
2 . हीट, डस्ट तथा उच्च ध्वनि भत्ता को शुरु करना।
3. आश्रित नियोजन नीति के तहत नियोजित कर्मियों के सेवा काल में प्रशिक्षण अवधि को जोड़ना।
4 . इंसेंटिव, रिवार्ड स्कीम को संशोधित करना।
5 . 2014 से बंद डेली रिवार्ड स्कीम को दोबारा शुरू करना।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, कोमल प्रसाद, रजिस्ट्रार तलब, सुनिल रामटेके का खिला चेहरा

6. पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्युपमेंट (PPE) जैसे, गैस मॉस्क, ईयर प्लग, रेन कोट, सुरक्षा जुता, हैण्ड गलव्स को समयबद्ध उपलब्ध कराना।
7. CDI में AC की सुविधा को दुरुस्त कराना।
8. चार्जिंग क्षेत्र में डिडस्टिंग सुविधा का सुचारी रूप से कार्य नहीं करना।
9. वाईब्रेटर एरिया में वर्षा जल की निकासी नहीं होना।
10. मशीन हॉल में बैठने के लिए कुर्सी का प्रबंध नहीं होना तथा रेस्ट रूम की सुविधा नहीं होना।

ये खबर भी पढ़ें: मौत के बाद मजदूर के अंगों को निकाला ESIC सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने, बची 3 की जान, गुर्दा निकालकर

11. धमन भट्ठी के सभी अनुभागों में AC तथा शौचालय सफाई एवं अनुरक्षण की समस्या होना।
12. चार्जिंग क्षेत्र में सड़क की सफाई नहीं होना।
13. रसेल वाइपर तथा अन्य खतरनाक साँपों से सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं करना।
14. कार्यस्थल पर लगातार छोटी मोटी दुर्घटना पर रोक के लिए कदम नहीं उठाना।
15. क्रेन ऑपरेटर समूह की बढ़ती परेशानी।

ये खबर भी पढ़ें: DPS Bhilai कांड: भिलाई स्टील प्लांट पूरी तरह से शांत, पैरेंट्स हो रहे अशांत        

16. धमन भट्ठी विभाग के कार्मिकों को HA पर्क्स में आयकर छूट की व्यवस्था नहीं होना।
17. हैंगिंग शीट को नहीं हटवाने से आँधी, तूफान या तेज हवा के दौरान जान माल की क्षति होने की आशंका।
18. मोटर शेड में शौचालय की समस्या।
19. न्यू सीडीआई तथा फिल्टर एरिया में स्वच्छ पेयजल की समस्या।
20. सीडीआई कंट्रोल रूम में अलग से पानी की पाइप की व्यवस्था नहीं होना तथा एक्वागार्ड की व्यवस्था नहीं होना।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशन फंड का कॉर्पस तेजी से बढ़ा, लेकिन ईपीएस 95 पेंशन नहीं, लोकसभा में फंसी सरकार

21. LRS 1-2 के स्ट्रक्चर का जर्जर होना तथा क्रेन भी काफी पुराना होना।
22. फर्नेस तथा सिंटर प्लांट के बीच पाथ-वे का अनुरक्षण कराना।
23. एसएमएस 2 के स्लैग डम्प एरिया को दूसरी जगह शिफ्ट करना ताकि एलआरएस में कार्यरत कार्मिकों को ब्लास्ट की आवाज से भय न हो।

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2024: CM साय रायपुर, विजय शर्मा बस्तर, तोखन साहू मनेंद्रगढ़, केदार कश्यप DURG, रमन सिंह राजनांदगांव में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़िए पूरी List

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें