Suchnaji

Financial year 2023-24: SAIL के इतिहास में बनने जा रहा उत्पादन का नया रिकॉर्ड, कर्मचारियों की भी डिमांड

Financial year 2023-24: SAIL के इतिहास में बनने जा रहा उत्पादन का नया रिकॉर्ड, कर्मचारियों की भी डिमांड
  • बीकेएसए बोकारो के अध्यक्षा हरिओम के मुताबिक इस वर्ष फिर प्रोडक्शन का रिकॉर्ड टूटने वाला है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के लिए एक बड़ी खबर है। आंकड़ों की बात करें तो प्रथम छमाही छक्का मार रहा है। आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में और अच्छा होने वाला है। जिसे आप सेल (SAIL) द्वारा जारी आंकड़ों से समझ सकते हैं। साथ ही साथ अनुमान भी लगा सकते हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : कांग्रेस की योजनाओं को भाजपा ने किया कॉपी, संकल्प पत्र में किया पेस्ट, विधायक देवेंद्र ने ये भी कहा…

बीकेएसए बोकारो (NKS Bokaro) के अध्यक्षा हरिओम के मुताबिक इस वर्ष फिर प्रोडक्शन का रिकॉर्ड टूटने वाला है। यह प्रोडक्शन सेल (Production SAIL) तथा बीएसएल (BSL) के इस्पात वीरों के द्वारा ही किया गया है। ऐसे में सारे लंबित मुद्दों का निष्पादन स्वाभाविक है। एनजेसीएस में बाहरी तथा गैर निर्वाचित नेता पूरी तरह मैनेजमैंट के साथ मिले हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CII Manufacturing Quiz: सेल BSP के मैनेजर ऐमन अली और Bokaro Steel Plant के राहुल रंजन की टीम ने जीता फर्स्ट अवॉर्ड

हरिओम का कहना है कि एनजेसीएस (NJCS) के बुजुर्ग नेताओं को इन आंकड़ों की समझ है या नहीं, या जानबूझ कर न समझी का ढोंग रचते हैं? यह बात कर्मचारियों की समझ से परे है।

ये खबर भी पढ़ें : मोदीजी का भाषण और भाजपा की किरकिरी कर गया किसान सभा, धान से नान तक का दिखाया आईना

फिलहाल, सेल (SAIL) के उत्पादन के आंकड़ों से यही तस्वीर सामने आ रही है कि बड़ा रिकॉर्ड बनने वाला है। लेकिन, बात यह है कि प्रॉफिट कितना होगा। मामला, प्रॉफिट पर आकर अटक जाता है। सेल (SAIL) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 16 हजार करोड़ का प्रॉफिट कमाया था।

ये खबर भी पढ़ें : Congress की बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेगी  INTUC, राष्ट्रीय फरमान जारी

सेल का 6 माह का उत्पादन
मद:        उत्पादन:     वृद्धि प्रतिशत
हॉट मेटल:  10.135 एमटी:     9.9%
क्रूड स्टील:  9.47 एमटी:    9.8%
सैलेबल स्टील:  9.168 एमटी:  12.3%
आयरन ओर: 16.386 एमटी:  1.7%
बिक्री योग्य इस्पात: 8.68 एमटी: 17.1%

पेंशन की ताजा खबर: Digital Life Certificate-DLC पर ध्यान दें, 30 नवंबर तक जमा करें जीवन प्रमाण

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117