Suchnaji

CG Election 2023: बस्तर और दुर्ग की 10 सीट पर सिर्फ दोपहर तक वोटिंग, बाकी 10 सीट पर शाम तक पड़ेंगे वोट

CG Election 2023: बस्तर और दुर्ग की 10 सीट पर सिर्फ दोपहर तक वोटिंग, बाकी 10 सीट पर शाम तक पड़ेंगे वोट
  • सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी। यहां वोटिंग केवल दोपहर तीन बजे तक ही होगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) होने जा रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग मंगलवार यानी सात नवंबर को होगी। इस दिन 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : CG Elections 2023: Bhilai की गलियों को नाप रहे पांडेयजी, माहौल देख बोले-भाजपा आवत हे

इसमें बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाली सभी 12 सीटों सहित दुर्ग संभाग की आठ सीटें भी शामिल है। कुल 20 सीटों में से आधे यानी 10 सीट पर सिर्फ दोपहर तक वोटिंग होगी। इसके पीछे बड़ी वजह है, जानें…।

ये खबर भी पढ़ें : कांग्रेस की योजनाओं को भाजपा ने किया कॉपी, संकल्प पत्र में किया पेस्ट, विधायक देवेंद्र ने ये भी कहा…

दरअसल बस्तर संभाग के जिले नक्सल प्रभावित माने जाते है। इन सीटों के अंतर्गत आने वाली सीट्स नक्सल प्रभावित माने जाने के साथ ही सुदूर और वानांचल क्षेत्र है। निर्वाचन आयोग इनमें से कुछ सीटों को संवेदनशील और कुछ सीटों को अति संवेदनशील सीट की श्रेणी में रखा है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Elections 2023: एग्जिट पोल का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशन व प्रसारण पर बैन

ऐसे ही सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी। यहां वोटिंग केवल दोपहर तीन बजे तक ही होगी। वहीं सामान्य सीटों पर वोटिंग सुबह आठ बजे से वोटिंग प्रारंभ होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। यहां आयोग सुरक्षात्मक दृष्टि से ऐसे निर्णय लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : CII Manufacturing Quiz: सेल BSP के मैनेजर ऐमन अली और Bokaro Steel Plant के राहुल रंजन की टीम ने जीता फर्स्ट अवॉर्ड

सात बजे से यहां होगी वोटिंग

इसमें बस्तर संभाग की नौ सीटें शामिल है। जबकि दुर्ग संभाग की सिर्फ एक मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी सीट सम्मिलित है। वहीं, बस्तर संभाग की सीटों की बात करें तो इसमें भानुप्रतापपुर, कांकेर, अंतागढ़, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाडा, कोंटा और बीजापुर सीट शामिल है, जहां सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Congress की बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेगी  INTUC, राष्ट्रीय फरमान जारी

यहां शाम तक होगी वोटिंग

दुर्ग संभाग के पहले चरण वाली सीटों के साथ ही बस्तर संभाग की तीन सीटों पर शाम तक वोटिंग होगी। इसमें जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर सीट शामिल है। जबकि दुर्ग संभाग की कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, राजनांदगांव, खुज्जी और पंडरिया सीट शामिल है। यहां सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Wage Agreement और बकाया एरियर का मुद्दा PM मोदी के कान में बता आए पांडेयजी, पलासा के लिए ट्रेन की मांग

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117