Suchnaji

छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023: लेखपाल कर रहा था भाजपा का प्रचार, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023: लेखपाल कर रहा था भाजपा का प्रचार, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
  • जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में पदस्थ सहायक लेखापाल रोहित कुमार वर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्लोगन के तर्ज पर वाटसअप ग्रुप में स्लोगन डाले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023: मतदान के बाद अब आरोपितों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टी के प्रचार-प्रसार में शामिल कर्मचारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की AGM प्रियंका सस्पेंड, इस्पात भवन में मचाया था तांडव, देखिए वीडियो

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा (Collector and District Election Officer Pushpendra Kumar Meena) ने राजनीतिक पार्टी के प्रचार प्रसार में शामिल शासकीय कर्मचारी सहायक लेखापाल रोहित कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  अमित शाह बोले-बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है सोनिया गांधी, CM बघेल का पलटवार-आपका बेटा किस काबिलियत से BCCI का सचिव बना, देश को जवाब दें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में पदस्थ सहायक लेखापाल रोहित कुमार वर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्लोगन के तर्ज पर वाटसअप ग्रुप में स्लोगन डाले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking : बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो की मौत, एक गंभीर

शिकायत की जांच में पुष्टि की गई, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (Chhattisagrh Civil Service) आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से दण्डनीय है। निर्वाचन कर्तव्य के दौरान उनके इस कृत्य पर श्री वर्मा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20क तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus पर बवाल जारी, Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय का घेराव

निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सहायक लेखापाल रोहित कुमार वर्मा (Assistant Accountant Rohit Kumar Verma) का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्यालय दुर्ग होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension: 2 माह होने जा रहा सहमति पत्र दिए, EPFO को भेजने वाला पैसा नहीं कटा CPF एकाउंट से, बढ़ी धड़कन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117