Suchnaji

SAIL IISCO बर्नपुर स्टील प्लांट: घर में भीषण आग, कर्मचारी की मिली लाश

SAIL IISCO बर्नपुर स्टील प्लांट: घर में भीषण आग, कर्मचारी की मिली लाश

वायर रॉड मिल के इलेक्ट्रिकल सेक्शन में कार्यरत करीब 32 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर से दुखद खबर आ रही है। एक आवास में बीती रात भीषण आग लगी, जिसकी चपेट में आने से कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई है। कमर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया है। बर्नपुर हॉस्पिटल में शव रखा गया है। पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। अंतिम संस्कार बोकारो में किए जाने की बात बताई जा रही है।

वायर रॉड मिल के इलेक्ट्रिकल सेक्शन में कार्यरत करीब 32 वर्षीय नीतीश कुमार जगन्नाथ मंदिर के पास एबी टाइप आवास संख्या 46/9 में रहते थे। बीती रात करीब 11 बजे तक वह घर के बाहर देखे गए थे। भोर में करीब 4 बजे घर से निकलती आग की लपटें देख पास से गुजर रहे किसी राहगीर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

आननफानन में आइएसपी प्रबंधन और कर्मचारी यूनियन के नेता भी मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के बाद कमरे में गए तो वहां का मंजर कोहराम मचाने वाला था। कर्मचारी का शरीर जल चुका था। बता दें कि साल 2013 बैच के नीतीश कुमार बोकारो के मूल निवासी हैं।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117