Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट: Classical Singing और डांस देखना है तो कला मंदिर आइए

भिलाई स्टील प्लांट: Classical Singing और डांस देखना है तो कला मंदिर आइए
  • पहले दिन कर्नाटक शास्त्रीय गायन एवं सुगम गायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports, Cultural and Civic Facilities Department) द्वारा, प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” का उद्घाटन हो गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन गुड न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट के आदेश से 2014 से पहले रिटायर्ड की बढ़ी उम्मीद, EPFO फंसा

उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) सहीराम जाखड़ के मुख्य आतिथ्य में, महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग से सहायक प्रबंधक अभिजीत भौमिक तथा प्रभंजय चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Chief Minister: विष्णु देव साय का पंच से लेकर सीएम तक का सफर, दादा भी थे विधायक

कार्यक्रम के पहले दिन 12 दिसम्बर को कर्नाटक शास्त्रीय गायन एवं सुगम गायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के लिए जयमोहन, स्मिता नायर तथा आर राजेश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संध्याकाल, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एकल नृत्य कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी एवं कुचीपुड़ी नृत्य की  प्रतियोगिता रखी गई थी। संध्याकाल के इस नृत्य प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में श्रीमती रानी रीना, इप्शिता दास एवं अन्नपूर्णा स्वामीनाथन उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के साथ साथ संयंत्र के अन्य विभागों के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, 3 मंजिल ऊंचाई से गिरा मजदूर, टूटी हड्डियां, आइसीयू में भर्ती

यह आयोजन 12 से 16 दिसम्बर 2023 के मध्य महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर में किया जा रहा है। संगीत प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से लगभग 2:00 बजे तक तथा नृत्य प्रतियोगिता शाम 04:30 बजे से शुरु हुई।

प्रतियोगिता को 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष, दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में बीएसपी कार्मिकों के परिवार के साथ-साथ ठेका श्रमिकों के परिवार जन भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant सेक्टर-1 में और भिलाई नगर निगम पॉवर हाउस से खदेड़ रहा कब्जेदारों को, अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117