- 5 अक्टूबर के प्रदर्शन को लेकर सीटू की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बोनस और प्रबंधन (SAIL Bonus and Management) के रवैये के खिलाफ आंदोलन तेज होने जा रहा है। प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ 5 अक्टूबर को सेल के सभी इकाइयों में संयुक्त यूनियनों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसे लेकर आज सीटू की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई।
ज्ञात हो कि 1 अक्टूबर को दिल्ली में बोनस को लेकर प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई जिसमें प्रबंधन बोनस फार्मूले का हवाला देते हुए 26500 बोनस देने की बात कही जिसे सभी यूनियनों ने सिरे से नकारते हुए बोनस फार्मूले को ही खारिज कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: ESIC, श्रम सुधारों, ई-श्रम-असंगठित श्रमिकों पर सरकार की बड़ी तैयारी
प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ कर्मी हो रहे हैं गोलबंद
सीटू नेताओं (CITU Leaders) का कहना है कि सेल के इतिहास में नई-नई घटनाएं हो रही है। प्रबंधन पहली बार बोनस बैठक बुलाने के बजाय फार्मूले का हवाला देते हुए बोनस की गणना करके यूनियन प्रतिनिधियों को मिलने वाली राशि सूचित करने हेतु दिल्ली में आमंत्रित किया था।
प्रबंधन के द्वारा जारी किया गया चिट्ठी सिरे से ही आपत्तिजनक था यूनियन प्रतिनिधि पहले ही बोनस फॉर्मूले को नकार चुके थे एवं बोनस की सम्मानजनक राशि निर्धारित करने हेतु दिल्ली पहुंचे थे।
प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन लगातार एकतरफा निर्णय ले रहा है प्रबंधन की इस मनमानी के खिलाफ कर्मचारी गोल बंद होने लगे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मुंह पर अंगुली रखकर खामोशी से बोकारो BAKS ने थमाया हड़ताल नोटिस
चरणबद्ध आंदोलन को सफल करने कर्मियों के बीच पहुंचेगी यूनियनें
2 अक्टूबर को दिल्ली से संयुक्त यूनियनों की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक (Online Virtual Meeting) बुलाई जिसमें सर्वसम्मति से कर्मियों को गोल बंद करने का कार्यक्रम बनाया गया साथ में 5 अक्टूबर को सभी इकाइयों में प्रदर्शन किये जाने एवं 14 एवं 15 अक्टूबर को दो दिवसीय धरना दिये जाने का निर्णय लिया गया। उसके बाद नवंबर माह में हड़ताल की जाएगी।
इस कार्यक्रम को लेकर भिलाई में भी संयुक्त ट्रेड यूनियनों की बैठक संपन्न हुई इस चरणबद्ध आंदोलन को सफल करने को लेकर यूनियनें कर्मियों के बीच पहुंचेंगे।ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : मंदिरों में सफाई अभियान चलाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा, दुर्ग आए राष्ट्रीय पदाधिकारी ने दी जानकारी