सिपाही की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, आगजनी, एसडीएम की पिटाई

  • सूरजपुर हिंसा। हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी-बेटी को तलवार से काटने का मामला तूल पकड़ चुका है।

सूचनाजी न्यूज, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क उठी है। कवर्धा, बलोदाबाजार के बाद अब सूरजपुर सुर्खियों में आ गया है। हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी-बेटी को तलवार से काटने का मामला तूल पकड़ चुका है।

The soldier's wife and daughter were cut with a sword. Vehicles set on fire, SDM attacked

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनर्स को 7500 पेंशन+डीए+मेडिकल सेवा मौत के बाद देगी सरकार…?

उत्तेजित भीड़ भीड़ ने आरोपी का घर फूंका दिया। कई गाड़ियों में आग लगा दिया है। एसडीएम को भी पीटा गया है। आक्रामक भीड़ ने SDM जगन्नाथ वर्मा को दौड़ाया और जमकर हाथ साफ कर दिया। SDM को किसी तरह पुलिस कर्मियों ने सुरक्षित निकाला। भीड़ से बचकर भाग निकले।

The soldier's wife and daughter were cut with a sword. Vehicles set on fire, SDM attacked

ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी

इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान आ गया है। उन्होंने कहा-छत्तीसगढ़ में ये क्या हो रहा है। ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज समाप्त हो चुकी है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई। उसी हत्यारे ने इस घटना से पहले एक आरक्षक पर गर्म तेल उड़ेला था।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव

उन्होंने कहा-जनता के मन में कानून व्यवस्था और सरकार से पूरी तरह विश्वास इस कदर उठ चुका है कि जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है। घरों में आगज़नी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा, कर्मी की जान जोखिम में

दूसरी ओर थाने के सामने भीड़ डटी हुई है। कार्रवाई की मांग की जा रही है। आक्रोशित लोगों की मांग है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद गृहग्राम मनेंद्रगढ़ रवाना कर दिया है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी हादसे में दम तोड़ने वाले मजदूर की पत्नी को मिला नौकरी का लेटर, अब पोस्टमार्टम

हालांकि घटना से पहले ही आरोपी के घरवाले कहीं चले गए थे। शहर बंद कराकर सूरजपुर थाने का घेराव किया गया। हालांकि लोगों ने थाने के बाहर चक्काजाम खत्म कर दिया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी हादसे में दम तोड़ने वाले मजदूर की पत्नी को मिला नौकरी का लेटर, अब पोस्टमार्टम