राउरकेला स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज होंगे आलोक वर्मा, Bokaro Steel Plant से नाता

  • कैबिनेट से मंजूरी और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद आलोक वर्मा चार्ज संभालेंगे।

  • 31 दिसंबर 2024 को मौजूदा डीआइसी अतनु भौमिक रिटायर हो रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के नए डायरेक्टर इंचार्ज (Director Incharge) का चयन कर लिया गया है। आरएसपी के ईडी माइंस एवं अतिरिक्त प्रभारी ईडी वर्क्स अलोका वर्मा का चयन पीएसईबी ने कर लिया है। अब कैबिनेट से मंजूरी और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद आलोक वर्मा चार्ज संभालेंगे। 31 दिसंबर 2024 को मौजूदा डीआइसी अतनु भौमिक रिटायर हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

प्रभारी निदेशक (राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant)) के पद हेतु चयन की लिस्ट जारी कर दी गई है। आलोक वर्मा दो साल पहले बोकारो प्रमोशन से प्रमोट होकर राउरकेला आए थे। बतौर ईडी माइंस आरएसपी आए थे। सितंबर में ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी के रिटायरमेंट के बाद इन्हें ईडी माइंस के साथ ईडी वर्क्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि बोकारो से ही कॅरियर शुरू किए। हॉट स्ट्रिप मिल में सीजीएम थे। इसके पहले सीआरएम में भी कार्य कर चुके हैं। ज्यादातर समय एचएसएम में ही बीता है। बोकारो में ही जन्में और स्कूल-नौकरी की शुरूआत भी यहीं से की।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) में प्रभारी निदेशक (राउरकेला स्टील प्लांट) के पद हेतु के लिए इंटरव्यू में एस.सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक, मिश्र धातु इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), पी. मुरुगेसन, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) डीएसपी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), चित्त रंजन महापात्रा, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) के अतिरिक्त प्रभार के साथ, बोकारो स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

अनूप कुमार, कार्यकारी निदेशक (कोलियरीज एवं सीसीएसओ), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), प्रसन्न कुमार रथ, कार्यकारी निदेशक, सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, बी.एल. चांदवानी, कार्यकारी निदेशक वीआईएसपी, सेल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), देवव्रत दत्ता, कार्यकारी निदेशक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) , संदीप कुमार कर, कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस), ई-9, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल),

ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल

आलोक वर्मा, कार्यकारी निदेशक अतिरिक्त प्रभार (कार्य), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), दिलीप कुमार मिश्रा, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), मुन्ना प्रसाद सिंह, मुख्य महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), MANOJ KUMAR SINHA, GENERAL MANAGER(CO&CCP), Rashtriya Ispat Nigam Limited शामिल हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें: धरने के दौरान मुर्गा चौक पर भयानक हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कई यूनियन नेता बाल-बाल बचे

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें