Bhilai Steel Plant: पव्वा चढ़ते ही कर्मचारी ने बीच सड़क पर सबको खूब छकाया, 2 एम्बुलेंस पहुंची अस्पताल ले जाने…

Bhilai Steel Plant: Drunk employee created ruckus in the middle of the road
नशे में चूर कर्मचारी की बाइक ने अधिकारी की कार को ठोकर मारा। बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस के कर्मी ने काटा बवाल।
  • सेक्टर 4 की सड़क पर कर्मचारी ने खूब की नौटंकी।
  • जख्मी हालत में बीच सड़क गिरा था।
  • राहगीरों ने उसे उठाकर किनारे किया। एम्बुलेंस बुलाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नशे में चूर भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के कर्मचारी ने बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। बाइक को लहराते हुए किसी कार को ठोक दिया। फिर क्या, मामला गर्म होता उससे पहले ही बीच सड़क पर चारो-खाने वह चित हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Life Certificate: पेंशन जारी रखने 1 से 30 नवंबर पर जमा करें डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र

पव्वा हलक से नीचे उतरने के बाद वह अपने में नहीं था। ड्यूटी से घर जा रहे कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के लिए फोन कर दिया। मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) और सेक्टर 9 हॉस्पिटल से एम्बुलेंस पहुंच गई। दो एम्बुलेंस पहुंची। सायरन गूंजते हुए एम्बुलेंस पहुंची। राहगीरों की भीड़ जुट गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की बेटी ने शास्त्रीय नृत्य में रचा कीर्तिमान

इसी भीड़ को चीरते हुए बेवड़ा उठा। बोले-तुम लोग कौन हो? क्यों मुझे घेरे हो। हटो किनारे मुझे ड्यूटी जाना है। नाइट शिफ्ट करनी है…। यह बात सुनकर लोग समझाते रहे कि आप एम्बुलेंस बैठिए और अस्पताल जाइए। आपके नाक और मुंह से खून निकल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को SHRM HR Excellence Awards, जानिए क्यों है खास

राहगीरों की बात सुनने को वह तैयार नहीं था। एम्बुलेंस स्टाफ (Ambulance Staff) भी गुस्साए और फोन करने वाले को ही सुना दिया…। कई यूनियन के नेता भी हंगामा देख रुक गए। सब समझाते रहे, लेकिन बेवड़ा मानने को तैयार नहीं हुआ। जैसे-तैसे बाइक उठाया और प्लांट की तरफ बढ़ गया। एम्बुलेंस भी अपनी मंजिल की ओर लौट गई।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO के पास फंड की कमी नहीं, हां में हां मिलाने वाले हैं ईपीएफओ ट्रस्टी

यह सारा वाक्या सेक्टर 4 जेपी सीमेंट चौक के पास का है। सड़क नंबर 19 और जेपी सीमेंट चौक के बीच लगभग आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। जनरल शिफ्ट ड्यूटी निकलने का समय होने की वजह से रोड पर भीड़ थी।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के पास खुश होने के लिए कुछ भी नहीं…

बेहोश व्यक्ति को जब पानी मार कर साइड किया गया तो उठकर कहने लगा मैं अभी जाता हूं। रूके हुए कर्मचारी उससे कहने लगे एम्बुलेंस बुला दिए हैं। आप अस्पताल जाइए। वह जिद करने लगा मैं नहीं जाऊंगा। बताया जा रहा है कि वह बोरिया गेट की तरफ जा रहा था। अधिकारी की कार को ठोकर मारा था। बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस का कर्मी बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात