Bokaro Steel Plant: बीएसएल के 4 अधिकारी और 30 कर्मचारी सेवानिवृत्त

  • सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी गई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट से नवम्बर-2024 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि  के रूप में कार्यकारी अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) मनीष जलोटा  के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतपे उपस्थित  थे।

समारोह के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा  सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी। प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया।

कार्यकारी अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) मनीष जलोटा तथा  मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतपे ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।

उन्होंने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किए। नवंबर-2024 में बीएसएल से कुल 4 अधिशासी तथा 30 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कल्पना, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।
समारोह के अंत में कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा तथा अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात की तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।