Suchnaji

Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल

Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल
  • पढ़ें, फॉलो करें प्रोसेस और एप्लीकेशन फॉर्म कर दें फिलअप

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा लिमिटेड (Railway India Technical and Economic Services Limited) (RITES) ने कई पोस्ट पर भर्ती निकाली है। इसके लिए कैंडिडेट तुरंत एप्लीकेशन कर दें।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Job News: क्या आप भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले हैं, तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी सरकारी नौकरी, तगड़ी सैलरी

अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब सर्च कर रहें है तो ये न्यूज आपके काम की हैं। रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा लिमिटेड (Railway India Technical and Economic Services Limited) (RITES) की ओर से भर्ती निकाली गई है। इसके लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियली वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 रखी गई हैं। कैंडिडेट्स यहां बताए गए स्टेप के माध्यम से इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए अप्लाई कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: रात में डाउन लाइन की कंचनजंगा एक्सप्रेस होगी रिटर्न, रेलवे की बड़ी तैयारी

इसके तहत कुल 28 पोस्ट पर रिक्रूट किया जाएगा। इनमें ग्रुप जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पोस्ट इन्क्लूड्स है।

देखिए क्वालिफिकेशन

एप्लीकेशन करने वाले कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग या फिर टेक्नालॉजी में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant), कॉस्ट एकाउंटेंट रिक्रूटमेंट (Cost Accountant Recruitment) के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके साथ ही मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिस्टिक्स (PGDBA), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (PGDBM), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (PGDHRM) कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास पोस्ट के हिसाब से एक्सपीरिएंस भी होना आवश्यक हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनभोगियों ने की BJP के पिछड़ने की समीक्षा, उड़े होश

एज लिमिटेशन (Age Limitation)

इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की मैसिमम एज पोस्ट के हिसाब से होना चाहिए। इसमें पोस्ट वाइस एज 53, 41 और 32 ईयर फिक्स किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP के भगौड़े नेताओं ने काम करने वाले का ही कराया ट्रांसफर, फंसा 3 बार स्टेंट लगवाने वाला बेचारा कर्मी

इतनी होगी सैलरी

नोटिफिकेशन के हिसाब से सलेक्टेड कैंडिडेट्स को 40 हजार (40,000) रुपए से लेकर दो लाख 80 हजार (2,80,000) रुपए परमंथ सैलरी दी जाएगी।

इतना है एप्लीकेशन फीस

एप्लीकेशन करने के लिए कैंडिडेट का कैटेगरी वाइज फीस तय की गई है। जनरल और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छह सौ रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। इसी तरह से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस तीन सौ रुपए तय किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: ईपीएस 95 न्यूनतम-हायर पेंशन में देरी का खुला राज, माथा पकड़ लोगे आप

ऐसे होंगे सलेक्ट

इन पद पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के बेस पर किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP में 1 जुलाई से बायोमेट्रिक से हाजिरी अनिवार्य करने पर भड़का BMS, लिया यह फैसला

इन स्टेप्स को करें फॉलो

स्टेप 01) अप्लाई करने कैंडिडेट RITES की ऑफिशियली साइट www.rites.com पर विजिट करें।
स्टेप 02) फिर कैंडिडेट होम पेज पर ‘कॅरियर’ टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 03) इसके बाद कैंडिडेट रिक्रूटमेंट से जुड़े नोटिफिकेशन को देखें।
स्टेप 04) फिर कैंडिडेट आवश्यक डिटेल फीड करें।
स्टेप 05) इसके बाद कैंडिडेट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिलअप करें।
स्टेप 06) फिर कैंडिडेट जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 07) इसके बाद कैंडिडेट एप्लीकेशन फीस पेड करें।
स्टेप 08) फिर कैंडिडेट आवश्यक एप्लीकेशन को सबमिट कर दें।
स्टेप 09) अब कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
स्टेप 10) लास्ट में कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये खबर भी पढ़ें : BSP में 1 जुलाई से बायोमेट्रिक से हाजिरी अनिवार्य करने पर भड़का BMS, लिया यह फैसला

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117