सूचनाजी न्यूज, रायपुर। शराब प्रेमियों (Liquor lovers) के लिए गुड न्यूज है। महंगाई की मार और लगातार बढ़ते शराब के दाम से परेशान लोग राहत की सांस लेंगे। दरअसल शराब की कीमत कम कर दी गई है। हर ब्रांड की शराब अब कम में मिलेगी। बताया जा रहा है कि 99 रुपए में ब्रांडेड शराब मिल जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, जल संकट होगा दूर
सस्ती शराब का फायदा शराब प्रेमियों को त्योहार के बाद मिलने लगेगा। जबकि दूसरी ओर सरकार के सूत्रों का दावा है कि इससे अवैध शराब की बिक्री कमी होगी जिससे ऐसे विधि विरुद्ध गतिविधियों में कटौती होने का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही इससे सरकार को भारी राजस्व प्राप्ति की भी बातें कही जा रही है।
आंध्रप्रदेश गवर्नमेंट (Andhra Pradesh Government) ने अपनी नई शराब नीति की अधिसूचना जारी कर दी हैं। आंध्रप्रदेश राज्य में चंद्रबाबू नायडू सरकार के द्वारा प्रदेश में शराब के दाम 99 रूपए फिक्स कर दिए गए है। स्टेट गवर्नमेंट का दावा हैं कि इसकी सहायता से न केवल अवैध शराब के अनैतिक काम में रोक लगेगी बल्कि देसी कंपनियों को भी कम कीमत पर सस्ती और ब्रांडेड शराब बनाने का अवसर मिल पाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का विशेष अभियान, लंबित मामलों पर फोकस
आंध्रप्रदेश गवर्नमेंट (Andhra Pradesh Government) को भरोसा हैं कि उनकी नई आबकारी नीति से प्रदेश सरकार को लगभग 55 सौ करोड़ (5,500 करोड़) रूपए का राजस्व प्राप्त हो पाएगा। आंध्रप्रदेश सरकार के सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार की यह नई आबकारी नीति आगामी 12 अक्टूबर से लागू कर दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कितना बढ़ा, पढ़िए