Bokaro Steel Plant: ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम BSL में लागू, SAIL की हर यूनिट में होगा अमल, चेयरमैन, DP, DIC ये बोले

Bokaro Steel Plant: SAIL's first integrated human resource management system launched in BSL, Chairman, DP, DIC said this
ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन शुक्रवार को सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने ऑनलाइन मोड पर किया।
  • कर्मचारियों के अनुभव को बेहतर बनाने, दक्षता बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) में एचआर के क्षेत्र में ˈडिजिट्‌ल ट्रांसफॉर्मेशन की पहली एकीकृत मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम) का शुभारंभ किया जा रहा है। “प्रखर” नामक, ओरेकल फ्यूज़न ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) एक क्लाउड-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है, जो सभी एच आर प्रक्रियाओं को स्वचालित और सुव्यवस्थित करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2024: ट्रेनों में नहीं है फ्री यात्रा, टिकट लेकर जाइएगा प्रयागराज, वरना बिना टिकट पकड़ेगा रेलवे

यह कर्मचारियों के अनुभव को बेहतर बनाने, दक्षता बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन शुक्रवार को सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने ऑनलाइन मोड पर किया। उदघाटन के इस मौके पर बोकारो निवास में सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP नंदिनी माइंस में मिशन लक्ष्मी शुरू, Breast और Reproductive Organ कैंसर संग इन बीमारियों पर सलाह

बीएसएल के अधिशासी निदेशक, सेल के अन्य प्लांट और इकाइयों से बोकारो आए हुए एच आर प्रमुख और अन्य वरीय अधिकारी तथा मेसर्स डेलॉइट के एसोसिएट डायरेक्टर सह एचसीएम-बीएसएल के परियोजना प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एवं मेसर्स ओरेकल के क्लाउड ऑपरेशन के कंट्री हेड मधुकर उनियाल उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में 10 PSU, 60 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों के प्रोडक्ट के स्टॉल, ये है प्लानिंग

सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने ये कहा…

“ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम  के उद्घाटन सत्र को ऑन लाइन मोड पर संबोधित करते हुए सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने इस अहम प्रोजेक्ट को नियत टाइम लाइन से पहले गो लाइव करने के लिए बीएसएल के एच आर और सहयोगी विभागों की टीम तथा मेसर्स ओरेकल  एवं मेसर्स डेलॉइट की टीम को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP RED में विभागीय पर्यावरण जागरूकता माह, 56 कर्मचारी, 14 ठेका मजदूर सम्मानित

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सेल को सभी क्षेत्रों में अग्रणी पंक्ति में खड़ा होना है जिसमें मानव संसाधन (एच आर) और इसके डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन की अहम भूमिका होगी।

उन्होंने इस पहल को प्रासंगिक बताते हुए विश्वास जताया कि इसके माध्यम से सेल में एच आर से जुड़े सभी आयामों को गति मिलेगी, रियल टाइम में डेटाअपडेट और एच आर प्रक्रियाओं का ऑटोमेशन और एच आर सेवाओं के लिए सिंगल विंडो समाधान सुविधा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की पूर्व कर्मी व पंडवानी गायिका तीजन बाई की आर्थिक हालत नाजुक, CM साय ने भेजा 5 लाख का चेक, मेडिकल टीम तैनात

डायरेक्टर एचआर पर्सनल केके सिंह का कथन

सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने अपने उद्बोधन में ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम के गो-लाइव के लिए बीएसएल की टीम को बधाई दी और कहा कि यह सेल में एच आर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका व्यापक लाभ मिलेगा और यह आने वाले समय में काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे DIC, बच्चों से कहा-सोशल मीडिया से रहें दूर

उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएल में इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इस प्रणाली को सेल के अन्य संयंत्र व इकाइयों में भी लागू किया जाएगा।

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की यह पहल

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम को लगभग दस महीने के अंतराल में लागु होने पर बी एस एल के मानव संसाधन, वित्त एवं लेखा तथा सूचना प्रौद्योगिकी की टीम तथा मेसर्स ओरेकल एवं मेसर्स डेलॉइट की टीम को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात के आयात और मुक्त व्यापार समझौते पर सरकार के ताज़ा आंकड़े

और कहा कि एच आर के सभी चुनौतियों के समाधान के साथ-साथ संगठन के समग्र विकास में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की यह पहल काफी कारगर सिद्ध होगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में ‘सेल शाबाश’ से 27 कर्मचारी पुरस्कृत

10 महीने में प्रोजेक्ट किया गया पूरा

बीएसएल के अधिशासी निदेशक- प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद ने बीएसएल में एच आर के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की पहल और इसके विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इससे पहले आरम्भ में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सभी का स्वागत किया और ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम पर अपने विचार रखे। उल्लेखनीय है कि मेसर्स ओरेकल एवं मेसर्स डेलॉइट के सहयोग से विकसित इस परियोजना को रिकॉर्ड 10 महीनों में ही संपूरित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने नई विमान सेवा 19 दिसंबर से, किराया 999 रुपए

पुराने लिगेसी एच आर सिस्टम्स को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा

इस  प्रणाली का गो-लाइव बीएसएल में एच आर के डिजिटल परिवर्तन के एक नए चरण की शुरुआत का प्रतीक है, जिसके प्रथम चरण में कर्मचारियों के एक क्रॉस-सेक्शन के लिए इसे लागू किया जा रहा है।

गो-लाइव के बाद, पुराने लिगेसी एच आर सिस्टम्स को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा, और इस प्लेटफॉर्म को बीएसएल, बीएसएल के अधीनस्थ माइंस, कोलियरिज़ और सीसीएसओ के लिए विस्तारित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट प्लांट के मजदूर नहीं करेंगे ओवर टाइम, वेतन समझौते पर हंगामा, पढ़िए डिटेल

ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम

उद्घाटन सत्र के समापन पर बीएसएल के मुख्य महाप्रबन्धक (कार्मिक) हरि मोहन झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सेल-बीएसएल में लागू  ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम देश के लोक उपक्रमों में अपने तरह का सबसे उन्नत और अद्वितीय पहल है, जो तकनीकी प्रगति और कर्मचारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये खबर भी पढ़ें: कौन चाहता है ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की न बढ़े पेंशन, पढ़िए डिटेल