BSP SC-ST एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय से छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, CGM, GM ने ये कहा…

BSP SC-ST Association's campaign against drug addiction from Uday Mahavidyalaya, CGM, GM said this…
बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है।
  • भिलाई एवं सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में नशा के खिलाफ जागरूकता रैली एवं लघु संगोष्ठी का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC/ST Employees Association) ने उदय महाविद्यालय में नशा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली एवं लघु संगोष्ठी का आयोजन किया। उदय महाविद्यालय एवं उदय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC/ST Employees Association), भिलाई एवं सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में नशा के खिलाफ जागरूकता रैली एवं लघु संगोष्ठी का आयोजन किया।

ये खबर भी पढ़ें: देश के 700+जिलों में खास इवेंट, फायदा उठाएं कर्मचारी-पेंशनभोगी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप माथुर-मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant), विशिष्ट अतिथि जेएन ठाकुर, महाप्रबंधक मानव संसाधन, आई आर एवं माइंस, रोहित हरित-सहायक महाप्रबंधक थे।

ये खबर भी पढ़ें: New Year का जश्न मनाइए सरगुजा की प्राकृतिक संग, फ्लाइट किराया सिर्फ 999 रुपए, रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू

विशेष वक्ता के रूप में तीरथ राम साहू-डायरेक्टर, उदय महाविद्यालय तथा अलिपा साहू-प्राचार्य, उदय महाविद्यालय उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोमल प्रसाद अध्यक्ष एसोसिएशन ने की। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं की नशा के खिलाफ जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

सीजीएम संदीप माथुर ने ये कहा…

मुख्य अतिथि संदीप माथुर ने कहा कि नशा आज हमारे समाज के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है। नशे के कारण बहुत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। एक बार नशे की लत अगर किसी व्यक्ति को लग जाती है, तो वह चाहते हुए भी इसे छोड़ नहीं पाता है। ऐसे में व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ सामाजिक जीवन को भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचता है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: Merger of Bolani PF Trust with HSL CPF Trust of RSP

जेएन ठाकुर ने आज तक नशे को हाथ तक नहीं लगाया

जेएन ठाकुर ने कहा कि मैं आज तक, उम्र के इस पड़ाव तक, कभी किसी भी प्रकार की नशा को हाथ नहीं लगाया। यह मैं इसलिए बता रहा हूं कि हमारी युवा पीढ़ी नशा को त्यागे एवं नशा मुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान दे।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी

स्कूली बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले रही

बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC/ST Employees Association) के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। यह बुराई बड़ों से होते हुए हमारे स्कूली बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले रही है। इसलिए हमें आज अपनी युवा पीढ़ी को नशा के दुष्परिणामों से परिचित कराना एवं उन्हें स्वस्थ नागरिक बनाने के उद्देश्य से इस रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली

कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने ये भी किया…

कुमारी चंचल निर्मलकर, कुमारी दीपा मिश्रा, कुमारी अनुराधा, पंकज, दानेश्वर, ताराचंद ने भी अपने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से विचार रखें। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के सत्यनारायण मेहर, राष्ट्रीय विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित ने प्रभावशाली ढंग से स्लाइड शो की प्रस्तुतीकरण दिए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में घटते कर्मचारी, बढ़ते मुद्दे, कर्मचारियों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन? मैनेजमेंट पर अनफेयर लेबर प्रैक्टिस का आरोप

कार्यक्रम का कुशल संचालन बीएड-तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुसुम साहू ने किया। कार्यक्रम में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव उत्तम मंडावी, महाविद्यालय परिवार से डॉक्टर कलावती राव, डॉ नीलम चौहान, डॉक्टर प्रभा साहू, प्रभा प्रसाद, पूर्णिमा साहू, कल्पना गुप्ता, रंजना त्रिपाठी, खुशबू वर्मा, तस्लीम सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2024: ट्रेनों में नहीं है फ्री यात्रा, टिकट लेकर जाइएगा प्रयागराज, वरना बिना टिकट पकड़ेगा रेलवे