- सड़क सुरक्षा एवं अभियंताओं की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई लोकल सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2025 पर एक खास कार्यक्रम हो रहा है। शुक्रवार यानी 17 जनवरी को इंजीनियर्स भवन, सिविक सेंटर भिलाई में संध्याकाल 6.30 बजे से सड़क सुरक्षा एवं अभियंताओं की भूमिका विषय पर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता एवं क्षेत्रीय अधिकारी अभिजीत कुमार होंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला दुर्ग होंगी। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में, एनआईटी रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. सनी देओल होंगे।