हादसे में जख्मी BSP कर्मचारी का काटना पड़ा पैर, 3 घंटे तक स्टेरिंग में फंसा रहा चालक

Bhilai Steel Plant employee injured in road accident, leg amputated, driver admitted
जनरल शिफ्ट में ड्यूटी आते समय हादसा हुआ। स्टील नगर कैंप-1 भिलाई से जनरल शिफ्ट में ड्यूटी जाते समय हादसे की चपेट में आए।

Road Accident में बीएसपी के कोक ओवन कर्मचारी चार्जमैन 55 वर्षीय Ramphal Poorna जख्मी हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई पॉवर हादस के सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया है। हाइवा चालक ने बाइक सवार बीएसपी कर्मचारी को ठोकर मारी थी, जिससे कर्मी का पैर अब काट दिया गया है। जान बचाने के लिए डाक्टरों को ऐसा करना पड़ा, अन्यथा पूरी शरीर जहर की चपेट में आ जाती।

वहीं, हाइवा चालक हादसे की वजह से गाड़ी में ही करीब 3 घंटे तक फंसा रहा। किसी तरह उसका बचाया जा सका। जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चालक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

हाइवा चालक वीरेंदु साहू, -किलेपार, बालोद का रहने वाला है। 35 वर्षीय चालक को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है है। लगातार 3 घंटे तक वह चालक सीट पर स्टेरिंग की वजह से फंसा रहा। इसके चलते उसका पैर सुन्न हो गया था।

ये खबर भी पढ़ें: CITU नेता पीई अंताप्पन का निधन, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को देहदान, डाक्टर करेंगे रिसर्च

वहीं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के 55 वर्षीय कर्मचारी रामफल पुरना को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। घुटने के नीचे का पूरा हिस्सा कुचल गया था। हड्डी कई हिस्से में टूट चुकी थी। मांस की वजह से पैर का पंजा फंसा हुआ था। लगातार का धून का बहाव हो रहा था।

सुबह ही डाक्टरों ने पैर काटने की बात परिवार वालों को बताई थी। इसके बाद रेफर करने की भी बात सामने आई। लेकिन, हालात को देखते हुए सबने यही फैसला लिया कि हादसे की चपेट में आए पैर को काटकर जान बचाई जाए। शाम करीब साढ़े 6 बजे ऑपरेशन करके पैर को घुटने के ऊपर से काट दिया गया है। फिलहाल, स्थिति स्थिर बताई जा रही है। आइसीयू में भी मरीज को रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशनर्स क्यों बोले-न्यायालय का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं ईपीएस 95 पेंशन पर, पढ़िए

पॉवर हाउस में यहां हुआ था हादसा

मंगलवार सुबह करीब साढ़ 8 बजे भिलाई पॉवर हाउस ब्रिज से उतरते ही हादसा हुआ था। रेती से भरा हाइवा टाउनशिप की ओर से नंदिनी मार्ग पर जा रहा था। ब्रिज से उतरते ही वह अनियंत्रित हुआ और सामने से आ रह बीएसपी कर्मचारी को ठोकर मार दिया। जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: EPS 95 पेंशन किसी तनाव से कम नहीं, पुरानी पेंशन करें बहाल

स्टील नगर कैंप 1 में रहते हैं बीएसपी कर्मी

Road Accident में बीएसपी के कोक ओवन कर्मचारी चार्जमैन 55 वर्षीय Ramphal Poorna जख्मी हैं। जनरल शिफ्ट में ड्यूटी आते समय हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि रामफल पुरना अपने निवास स्थान स्टील नगर कैंप-1 भिलाई से जनरल शिफ्ट में ड्यूटी आ जा रहे थे। नंदनी रोड से सेक्टर-1 भिलाई टाउनशिप वाले ओवर ब्रिज पर चढ़ने से पहले ही हाइवा ने ठोकर मार दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम शुरू, इसे अपनाकर कंपनियां कर चुकीं 3500 करोड़ की बचत