Suchnaji

Latest Vacancy : गोवा में शानदार Job, 2 लाख तक मिलेगी Salary, ऐसे करें Apply 

Latest Vacancy : गोवा में शानदार Job, 2 लाख तक मिलेगी Salary, ऐसे करें Apply 
  • अलग-अलग फील्ड में गवर्नमेंट जाॅब।

  • तुरंत विजिट करें वेबसाइट और अप्लाई करे एप्लीकेशन फाॅर्म।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। जिस राज्य में युवा सबसे ज्यादा घूमना पसंद करता है वहां गवर्नमेंट जाँब का मौका मिलने जा रहा है। इस मौके को आप भुना सकते है। गवर्नमेंट जाँब भी पा सकते है और गोवा में रहने का शानदार मौका भी हासिल कर सकते है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

भारत सरकार ने मोरमुगाओ पोर्ट अथाँरिटी आँफ गोवा में सरकारी नौकरी की घोषणा की हैं। आप भी गोवा जैसे टूरिस्ट प्लेस में अच्छी सैलरी के साथ गवर्नमेंट जाँब करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते है। आप www.mptgoa.gov.in पर क्लिक करके देख सकते है।

मोरमुगाओ पोर्ट में सरकार ने 13 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आप वेबसाइट में विजिट करके जाब से रिलेटेड नोटिफिकेशन 2024 चेक कर सकते है। हम आपको बता दें कि मोरमुगाओ पोर्ट अथारिटी, गोवा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Port, Shipping and Waterways) के अधीन आता है।

नोटिफिकेशन पर 13 पदों पर रिक्रूटमेंट किए जाने का उल्लेख है। इसमें अधिकांश पद इंजीनियरिंग, मरीन और फायनेंस वालों के लिए भरे जाएंगे।

देखें पोस्ट

-GDA डिपार्टमेंट के अंतर्गत डिप्टी सेक्रेटरी का एक पद है।
-फायनेंस डिपार्टमेंट के अंतर्गत अकाउंट आफिसर G.R.I के दो पद है।
-मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अंडर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इलेक्ट्रिकल्स के एक पोस्ट है।
-इसी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैटेरियल मैनेजर G.R.I के एक पोस्ट है।
-मरीन डिपार्टमेंट में ट्रेनी पायलट के पांच पोस्ट है।
-ला आफिसर के Gr.2 दो पोस्ट है।
-फायनेंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कास्ट अकाउंट आफिसर के एक पद है।
-असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल्स) के लिए मैकेनिकल इंजीनियर के एक पोस्ट है।

देखिए एलिजिबिलिटी

अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से जरूरी पात्रता मांगी गई है। आवेदक के पास जरूरी सर्टिफिकेट/डिग्री/CA/इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ला आदि डिग्री होनी चाहिए। प्रापर जानकारी आप वेबसाइट पर चेक कर सकते है। वेबसाइट में आप अन्य पात्रता, एज, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन व जरूरी क्राइटेरिया को चेक करके अप्लाई कर सकते है। अलग-अलग पदों के लिए 40 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक मंथली सैलरी दी जाएगी।

एड्रेस को कर लें नोट

आवेदकों को इसके लिए फार्म आफलाइन मोड में जमा करना होगा। नोटिफिकेशन में मौजूद एप्लीकेशन फार्म को डाउनलोड करने के बाद उसे निर्धारित एड्रेस पर भेज सकते है। इसे आप प्रापर नोट कर लीजिए… “To The Secretary, Mormugao Port Authority, Headland, Sada, Goa-403804.” पर मांगे गए डाक्यूमेंट्स के साथ भेजना होगा।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117