ठेकेदारों ने बीएसपी को फंसाया, कहा-प्रबंधन टेंडर में शामिल करे न्यूनतम वेज, आवास, चिकित्सा को

BSP contractors got angry, said- Management should include minimum wage, housing, medical treatment in the tender
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा एक तरफा मनमानी किए जाने की स्थिति में सभी कांट्रेक्टर से एकजुटता का आह्वान किया।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र कांट्रेक्टर एंड लेबर वेलफेयर सोसाइटी की आमसभा सेक्टर 7 स्थित कार्यालय में हुई।
  • ठेकेदारों ने कहा-लाभ की स्थिति में प्रबंधन श्रमिकों को दरकिनार कर देता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र कांट्रेक्टर एंड लेबर वेलफेयर सोसाइटी की आमसभा सेक्टर 7 स्थित कार्यालय में हुई। ठेकेदारों ने कांट्रेक्टर एंव श्रमिकों के हित में रखी गई सभी मांगों का अनुमोदन किया।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा एक तरफा मनमानी किए जाने की स्थिति में सभी कांट्रेक्टर से एकजुटता का आह्वान किया, क्योंकि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन मे श्रमिकों की भागीदारी की बात तो करता है।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

लेकिन लाभ की स्थिति में श्रमिकों को दरकिनार कर देता है। इसलिए टेंडर में ही न्यूनतम वेज के प्रावधान से लेकर क्वाटर, चिकित्सा सुविधा प्रदान करना प्रबंधन ही सुनिश्चित करे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

आमसभा मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष सीजू एंथोनी, कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष वीके बाबू, जावेद अंसारी, राजेश सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, राजेश गीड, एम मोहन, कमल अवस्थी, राजेश सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, नंदु खंडेलवाल, राजेश शर्मा, राजू सिंह, शिव लखन, मोहन नायडू, आ
रके गुप्ता, राकेश यादव, वीर बहादुर सिंह, आइए दास, आरके सिन्हा, शंकर प्रसाद शर्मा, के चंद्रशेखरन, सी सतीश कुमार, बीके ठाकुर, अभय कुमार, जगन्नाथ पाल, अरुण वर्मा, शशि गुप्ता, मंजूर आलम, वीके मोहम्मद, महिपाल सिंह, सतीश दिमान, भानु प्रताप साहू, सर्वजीत सिंह, इसरार अहमद, तारक सत्यदेव, विवेक कुमार, सय्यद मेराज अली समेत सैकड़ों की संख्या मे कांट्रेक्टर सदस्य मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा