Bhilai Steel Plant से गद्दारी कर रहे नगर सेवाएं विभाग के कई अधिकारी, विजिलेंस नहीं CBI से होगी शिकायत

Bhilai Steel Plant: Serious allegations against many officials of TA Building, complaint will be made to CBI, not vigilance
नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों पर आरोप है कि ठेकेदारों के साथ मिलकर धंधा कर रहे हैं। आरोपितों की लिस्ट सीबीआई को भेजी जाएगी।
  • ईडी स्तर के अधिकारियों के सामने किरकिरी से बचने के लिए रस्म अदायगी कर दी गई है।
  • बीएसपी के लॉ डिपार्टमेंट ने स्टेट कोर्ट के जरिए कानूनी कार्रवाई का रास्ता दिखाया।
  • टीए बिल्डिंग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) की साख को अधिकारी ही बट्टा लगा रहे हैं। नगर सेवाएं विभाग के कई अधिकारियों की कार्य संस्कृति 100-50 रुपए के अवॉर्ड पर पटरी से उतर चुकी है। अपनी जिम्मेदारी से ऐसा मुंह फेरे कि कब्जे को भी सियासी तराजू पर तौल दिया। उच्चाधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी से सीधेतौर पर मुकरते हुए नजर आए। भला हो, ईडी सतर के अधिकारी का, जो कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे और एक्शन हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

सेक्टर 9 हॉस्पिटल प्रकरण पर नगर सेवाएं विभाग के उच्चाधिकारियों ने यहां तक बोल दिया था कि सीधेतौर पर उनकी कोई दखल ही नहीं है। लॉ डिपार्टमेंट के सामने सारा मामला खुला। लॉ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आइना दिखाते हुए कई कानूनी सलाह दी।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

ईडी स्तर के अधिकारियों के सामने किरकिरी से बचने के लिए रस्म अदायगी कर दी गई है। अब देखना यह है कि जमीन पर कितना एक्शन हो पाता है। दावा किया जा रहा है कि पेपरबाजी के अलावा कुछ नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

फिलहाल, नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों की जमकर किरकिरी हो रही है। सियासी दखल को देखते हुए बीएसपी कार्मिकों ने अब सीबीआई से शिकायत का फैसला किया है। ट्रेड यूनियन के नेताओं ने कहा कि बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के कई अधिकारी ठेकेदारी में अघोषित रूप से पैसा लगाए हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

यही वजह है कि ठेकेदार और अधिकारी मिलकर बीएसपी को लूटपाट का केंद्र बना चुके हैं। ऐसे आरोपितों की लिस्ट तैयार करके सीबीआई को हैंडओवर की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को भी भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी इसकी कॉपी प्रेषित करेंगे, ताकि वह भी पूरे घटनाक्रम से वाकिफ रहें।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

यूनियन नेताओं ने कहा कि सेल बीएसपी के विजिलेंस डिपार्टमेंट से शिकायत करने का कोई फायदा नहीं है। विजिलेंस के अधिकारी पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। ये साल में सिर्फ जागरुकता सप्ताह और निबंध प्रतियोगिता कराने में ही ज्यादा सक्रिय दिखते हैं। अगर, विजिलेंस डिपार्टमेंट सक्रिय होता तो खुलआम धांधली नहीं चल पाती।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान