BSP ईडी वर्क्स राकेश कुमार से अब उम्मीदें, इंटक ठेका यूनियन ने मजदूरों के लिए मांगा ये गिफ्ट

Now expectations from ED Works Rakesh Kumar INTUC contract union asked for this gift for the workers
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र में अधिकांश कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है।

बीएसपी के ठेका श्रमिकों को मिले प्रोत्साहन योजना का लाभ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के रिटायरमेंट के बाद अब नए ईडी राकेश कुमार से यूनियनों का काफी उम्मीद है। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकाय राकेश कुमार से मिलकर उनका स्वागत किया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों के सुविधाओं एवं निर्धारित वेतन एवं कल्याण के लिए चर्चा की गई। बैठक में कार्यपालक निदेशक संकाय राकेश कुमार ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र में उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षित कार्य,सुरक्षित कार्यस्थल एवं सुरक्षित कार्यप्रणाली पर हमें कार्य करना है, जिससे कि शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता

ठेका श्रमिकों के कल्याण के लिए मनोबल को बढ़ाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा बहुत सारे कार्य किया जा रहे हैं एवं सुरक्षा से लेकर के हर कार्यक्रम में उनकी सहभागिता को बढ़ाई जा रही है। उनके उच्च कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहे हैं।

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र में अधिकांश कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है एवं भविष्य में इनके कल्याण एवं वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की। मनोबल को बढ़ाने के लिए नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम के तहत इनको भी पुरस्कार मिलनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

निर्धारित वेतन एवं एडब्ल्यूए मिलने को सुनिश्चित किया जाए। भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षित कार्यप्रणाली एवं सुरक्षित कार्य के लिए ठेका श्रमिकों से चर्चा की जाएगी।

भिलाई इस्पात संयंत्र में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के सभी सदस्य पूर्ण रूप से भाग लेंगे। बैठक में महाप्रबंधक अजय कुमार एवं स्टील ठेका श्रमिक यूनियन की ओर से संजय कुमार साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा