8वां वेतन आयोग: 36.57 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा फायदा, कंगना रनौत के सवाल, निर्मला सीतारमण का जवाब

8th Pay Commission: Direct benefit to 36.57 lakh employees and pensioners, Kangana Ranaut's question, Nirmala Sitharaman's answer
अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत के अलावा साजदा अहमद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से प्रश्न किया। विस्तार से पढ़ें जवाब।
  • आठवें केंद्रीय वेतन आयोग ‌द्वारा सिफारिशे किए जाने और सरकार द्वारा उन्हें स्वीकार कर लिए जाने के बाद ही, आठर्व केंद्रीय वेतन आयोग के प्रभाव का मूल्यांकन किया जा सकता है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन और कर्मचारियों को होने वाले लाभ पर लोकसभा में सवाल पूछे गए। अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत के अलावा साजदा अहमद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से प्रश्न किया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

पढ़िए केंद्रीय सरकार से क्या प्रश्न हुआ…

क्या सरकार ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन करने के लिए आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) का गठन किया है?

आयोग के विचारार्थ विषय और सरकार को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की निर्धारित समय-सीमा सहित तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India के कर्मचारी और अधिकारी Post Retirement Medical Scheme को लेकर बेचैन

सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के स्तर पर केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की अनुमानित संख्या कितनी है जिनके आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग से लाभान्वित होने की संभावना है और ओडिशा सहित देश भर में इससे उपभोग और आर्थिक विकास को किस प्रकार बढ़ावा मिलने की संभावना है?

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India News: सेवानिवृत्त कर्मचारी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य बीमा पर सीएमडी को बड़ा सुझाव

क्या आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन से सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ने की संभावना है?
क्या सरकार ने राजकोषीय नीतियों और सरकारी व्यय पर आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के प्रभाव का आकलन करने के लिए कोई अध्ययन किया है या कर्मचारी संघर्धा, पेंशनभोगियर्या और अन्य हितधारकों के साथ कोई परामर्श किया है?

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का जवाब पढ़िए

सरकार द्वारा आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) का गठन करने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र सरकार के सिविलियन कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/परिवार के पेंशनभोगियों की संख्या क्रमशः लगभग 36.57 लाख (दिनांक 01.03.2025 की स्थिति के अनुसार) और 33.91 लाख (दिनांक 31.12.2024 की स्थिति के अनुसार) है। रक्षा कार्मिक और पेंशनभोगी भी लाभान्वित होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनर का सुझाव राहुल गांधी के जरिए बजट सत्र में ईपीएस 95 पेंशन पर घेरें सरकार को

आठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा सिफारिशें किए जाने और सरकार द्वारा उन्हें स्वीकार कर लिए जाने पर, आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के वित्तीय निहितार्थ के बारे में पता चलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

विचारार्थ विषय पर रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख स्टेकहोल्डरों से इनपुट मांगे गए हैं। आठवें केंद्रीय वेतन आयोग ‌द्वारा सिफारिशे किए जाने और सरकार द्वारा उन्हें स्वीकार कर लिए जाने के बाद ही, आठर्व केंद्रीय वेतन आयोग के प्रभाव का मूल्यांकन किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र