CIL News: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अब तक का किया सर्वाधिक कोयला उत्पादन

CIL News: Western Coalfields Limited has produced the highest ever coal production
वर्ष 2024-25 में 68.56 मिलियन टन कोयला प्रेषण तथा 370.141 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निष्कासन किया है।
  • सीएमडी जेपी द्विवेदी ने टीम वेकोलि को कार्यक्रम ‘रू-ब-रू’ के माध्यम से किया संबोधित–उपलब्धियों के लिए दी बधाई।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-वेकोलि ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन में अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए, अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में वेकोलि ने कोयला उत्पादन के निर्धारित 69 मिलियन टन के लक्ष्य को पार करते हुए 69.121 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर

कोयला प्रेषण एवं ओबी निष्कासन में भी वेकोलि ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। वर्ष 2024-25 में वेकोलि ने 68.56 मिलियन टन कोयला प्रेषण तथा 370.141 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निष्कासन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जेपी. द्विवेदी ने कार्यक्रम ‘रू-ब-रू’ के माध्यम से टीम वेकोलि के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वेकोलि ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में, कम्पनी के स्थापना-काल से अब तक का सर्वाधिक कोयला-उत्पादन किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए टीम वेकोलि को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार

उन्होंने कहा की वेकोलि में यह उपलब्धि, कंपनी द्वारा किए गए अनेक सकारात्मक पहल का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि कमर्शियल कोल ब्लॉक की ई-नीलामी में वेकोलि ने भाग लिया तथा दहेगांव मकारधोकड़ा-IV कोल ब्लॉक को हासिल करने में सफल रहा। वेकोलि, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की पहली अनुषंगी कंपनी है, जिसने प्रतिस्पर्धात्मक बोली प्रक्रिया के माध्यम से कमर्शियल कोल ब्लॉक हासिल किया है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI ने PF क्लक को गिरफ्तार किया, क्षेत्रीय आयुक्त CMPF पर भी आरोप, SECL का मामला, 5 लाख मांगा था रिश्वत

उन्होंने खनन कार्य में सुरक्षा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि कोयला खनन प्रक्रिया को अधिक कारगर एवं सुरक्षित बनाने हेतु वेकोलि द्वारा कंटीन्यूअस माइनर एवं सरफेस माइनर जैसी नई तकनीक को वृहद् तौर पर अपनाया जा रहा है। वेकोलि में 2 अतिरिक्त सरफेस माइनर तथा योजनाबद्ध अंतराल में 21 नए कन्टिन्यूयस माइनर लगाने की योजना है।

ये खबर भी पढ़ें: ,Grok ने कहा-Bhilai Steel Plant के पूर्व CEO एम रवि के साथ अन्याय और बने बलि का बकरा

उन्होंने कहा कि कोयला प्रेषण की प्रक्रिया में गति लाने की दृष्टि से उमरेड क्षेत्र के एमकेडी-III एवं वणी क्षेत्र की मुंगोली खदान में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा बल्लारपुर क्षेत्र की सास्ती खदान के लिए भी फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।

ये खबर भी पढ़ें: BSL NEWS: चेंज ऑफ़ ट्रेड मामले में प्लॉट धारक-लाइसेंसधारी दुकानदार भ्रामक दुष्प्रचार से बचें, 85% तक पहुंचा पट्टा नवीनीकरण दर

इस वर्ष कम्पनी के उत्पादन में वणी क्षेत्र का सबसे ज्यादा 15.353 मिलियन टन कोयले का योगदान रहा। इसी प्रकार उमरेड क्षेत्र का 13.177 मिलियन टन और नागपुर क्षेत्र का 11.331 मिलियन टन कोयला-उत्पादन का उल्लेखनीय योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जे, चोरी, झपटमारी और मौत के मुंहाने पर, सीजीएम सिर्फ दे रहे आश्वासन की घुट्टी

कार्यक्रम ‘रू-ब-रू’ में वेकोलि मुख्यालय के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा क्षेत्रों के उत्कृष्ट कर्मियों के नामों की घोषणा की गई। कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री आनंदजी प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) डॉ हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का वेकोलि के यू-ट्यूब चैनल से वेबकास्ट किया गया, जिससे क्षेत्रों के कर्मी गण भी इस कार्यक्रम से जुड़े।

ये खबर भी पढ़ें: Mahadev Book Online Betting: सीबीआई ने भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र समेत छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर मारा छापा, साक्ष्य जब्त