NBCC, BPSCL, Zunpulse, Cakery, WheelsPlay तथा बोकारो क्लब का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। झारखंड राज्य के विद्यालयों के लिए आयोजित अंतर-विद्यालय क्विज प्रतियोगिता ‘enQuest 3.0’ का तीसरा संस्करण बोकारो क्लब में आयोजित किया गया। इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में राज्य भर के 20 से अधिक विद्यालयों से कुल 170 टीमों (प्रत्येक टीम में 2 छात्र कुल 340 प्रतिभागी) ने भाग लिया।
कड़े प्रारंभिक दौर के बाद शीर्ष 12 टीमों का चयन किया गया, जिन्हें दो सेमीफाइनल ग्रुप में विभाजित किया गया। प्रत्येक ग्रुप से तीन-तीन टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई. चार चरणों में आयोजित फाइनल मुकाबले में डीपीएस बोकारो ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब प्राप्त किया. डीएवी हेहल, राँची और चिन्मय विद्यालय, बोकारो को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया गया,वहीं सेमीफाइनल एवं फाइनल में भाग लेने वाली सभी टीमों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं गिफ्ट हैंपर प्रदान किए गए. कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) अनीश सेनगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें साथ में मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कताएवं एसीवीओ) श्री ज्ञानेश झा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री सेन गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनकी ज्ञान के प्रति जिज्ञासा, टीम भावना तथा प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण की सराहना की. श्री झा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, समन्वय कौशल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम का संयोजन बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों की ‘टीम enQuest’ द्वारा किया गया, जिसमें ऋषि कांत गुप्ता, जनीशर इमाम, शुभम वर्मा, प्रभेश मिंज, अनुराग धीरज, राहुल पांडा,राहुल सिंह, आनंद वर्मा, अंकिता देव, राकेश संकृत्यायन, सौम्या खाती एवं आनंद राज शामिल रहें। आयोजन में मेसर्स NBCC, BPSCL, Zunpulse, Cakery, WheelsPlay तथा बोकारो क्लब का भी सहयोग प्राप्त हुआ।