BSP के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन की शानदार उपलब्धि, इन प्लांट गुणवक्ता 2025 में दिखा दम

BSPs Power and Blowing Stations Great Achievement These Plants Showed Their Power in Quality 2025

विभाग प्रमुख शेख जाकिर बोले-PBS टीम ने एक बार फिर यह साबित किया है कि निरंतर सुधार, टीम भावना और नवाचार कर रही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के इन-प्लांट क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता गुणवक्ता 2025 में पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (PBS) विभाग की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विभाग का नाम रोशन किया।

QC मैन्युफैक्चरिंग सपोर्ट श्रेणी में टीम प्रवाह के हाथ उपलब्धि लगी है। PBS से अंकुर राठौर, मोहम्मद रफी, पंकज राठौर, मनस, रौनक, रवि चौधरी ने द्वितीय रैंक हासिल कर शानदार उपलब्धि दर्ज की।

इसी तरह LQC श्रेणी में टीम उद्भव के PBS से चंद्रशेखर सोम, उर्वशी, प्रीति ने प्रथम स्थान हासिल किया है। टीम प्रगति से सीएन मूर्ति, सनथ, कार्तिक भगत ने आठवां स्थान प्राप्त किया। टीम शिवनाथ से एचएस गाबेल, अमित सिंह, सुनील रजक को दसवां स्थान मिला।

ये खबर भी पढ़ें: सेल में एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस कोर्ट का सहारा, संगठन में बदलाव, चुनाव में गठबंधन पर BMS अध्यक्ष का ये नज़रिया

इस शानदार उपलब्धि पर विभाग के सीजीएम राजीव पांडे ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा-“इसी समर्पण और गुणवत्ता-केन्द्रित सोच के साथ कार्य करते रहें, और अपनी प्रतिभा को निखारते रहें।”

विभाग प्रमुख शेख जाकिर ने कहा कि PBS टीम ने एक बार फिर यह साबित किया है कि निरंतर सुधार, टीम भावना और नवाचार से ही सफलता प्राप्त होती है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP आयरन ओर माइंस रावघाट रेल प्रोजेक्ट का 97% काम पूरा, नए साल में चलेगी ट्रेन, नक्सली हमले में शहीद हो चुके 6

टर्बाइन सेक्शन प्रमुख वीएस देवांगन ने अधिक से अधिक कर्मचारियों को क्वालिटी सर्कल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे विभाग में नवाचार और सुधार की संस्कृति और मजबूत होगी। इस अवसर पर बॉयलर सेक्शन प्रमुख श्री अग्रवाल व इलेक्ट्रिकल प्रमुख पीके मोहन भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर, पढ़ें नाम