BSP डाक्टरों की निगरानी में महिला श्रमिक, ईडी पवन कुमार बोले-लड़के-लड़कियों में अंतर-भेदभाव न करें, तभी सही उन्नति संभव

Women Workers under the Supervision of BSP Doctors, ED Pawan Kumar Said- Do not Discriminate between Boys and Girls, only then true Progress is Possible
  • भिलाई इस्पात संयंत्र में महिला ठेका श्रमिकों के लिए मिशन लक्ष्मी के तहत स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में कार्यरत महिला ठेका श्रमिकों के लाभार्थ मिशन लक्ष्मी के तहत एक स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सेक्टर 9 हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला श्रमिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करना और उन्हें जागरूक बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान नई चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत महिला श्रमिकों को उनके अधिकारों, प्रबंधन द्वारा समय पर सही भुगतान, विधिक देयता, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Vansh Bahadur

यह कार्यक्रम मानव संसाधन विकास केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक महिला ठेका श्रमिकों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने अपने संबोधन में सभी श्रमिकों से कहा कि वे ऊंचे सपने देखें, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, लड़के और लड़कियों में कोई भेदभाव न रखें तथा अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने जोर देकर कहा कि ठेका श्रमिकों का संयंत्र के विकास में नियमित कर्मियों जैसा ही महत्वपूर्ण योगदान है, अतः सभी को इस पर गर्व करना चाहिए।

बेहतर इलाज की गारंटी बीएसपी ने ली

सभी महिलाओं को आश्वस्त किया गया कि आज के परीक्षण के माध्यम से अगर किसी उपचार की जरूरत महसूस होगी तो BSP अपने चिकित्सालय में या आयुष्मान सुविधा के द्वारा या आवश्यकता पड़ने पर किसी विशेषज्ञ हो अस्पताल में इलाज करवाने का प्रयास किया जाएगा।

महिला श्रमिकों को संबोधित किया इन्होंने

कार्यक्रम को संदीप माथुर-मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), उत्पल दत्ता-मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर), कौशलेंद्र ठाकुर तथा ज्योतीन्द्र नाथ ठाकुर ने भी संबोधित किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में संदीप माथुर और उत्पल दत्ता उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अपर्णा चंद्रा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन लता मिश्रा ने कुशलतापूर्वक किया।

स्वास्थ्य परीक्षण में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में वरिष्ठ बीएसपी अधिकारी डॉ. नीना ठाकुर, डॉ. मनीषा कांगो, विकास चंद्रा, आर. रंजनी, के. सुपर्णा, रोहित हरित, निवेश विजयन, प्रियंका, मीना, शशांक राव, हरिश बैतुले आदि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग एवं सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जो संयंत्र की महिला श्रमिकों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।