- बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी आपत्ति जताई है। पूरे घटना की निंदा की है। आरोपित वकील 2011 के बार मेंबर हैं।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर आ रही है। कोर्ट के अंदर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की। अधिवक्तओं ने वकील को दबोच लिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने आरोपित अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया है।
सुनवाई के दौरान अचानक वकील ने अपने पैरों से जूता निकाला और सीजेआई की तरफ फेंकने की कोशिश की। पुलिस जब आरोपित अधिवक्ता को लेकर बाहर निकली। मीडिया के कैमरे को देखते हुए वकील ने चिल्लाते हुए कहा-सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान…।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों खजुराहों के मंदिर मामले में सेजीआई की टिप्पणी आई थी। जबकि बीआर गवई ने स्पष्ट किया था कि मेरी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर पेश किया गया है। इस बात से अधिवक्ता भड़का हुआ था, जिसकी वजह से सोमवार दिन में जूता फेंकने की कोशिश की।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी आपत्ति जताई है। पूरे घटना की निंदा की है। आरोपित वकील 2011 के बार मेंबर हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई के सामने सुप्रीम कोर्ट में 6 अक्टूबर को एक वकील ने हंगामा किया है। आरोप है कि वकील ने CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की।
घटना के समय CJI गवई एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा-इस तरह की हरकत से कोर्ट की कार्रवाई नहीं रुकने वाली है। कोर्ट की कार्रवाई जारी रही।