सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 में सुलभ शौचालय का उद्घाटन त्रिभुवन बैठा-मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस सुलभ शौचालय के प्रारंभ होने से एसएमएस-3 के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों, महिला एवं पुरुष को बेहतर स्वच्छता एवं सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। इस शौचालय की देखरेख सुलभ इंटरनेशनल द्वारा की जाएगी, जिसमें तीनों शिफ्टों में रखरखाव हेतु कर्मी नियुक्त रहेंगे।
उद्घाटन समारोह में पुष्पा एम्ब्रोज़, महाप्रबंधक (डीएसओ), डी.एल. कुमार, महाप्रबंधक (ऑपरेशन इंचार्ज), पी. सतपथी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस इंचार्ज) तथा एसके. मिश्रा, महाप्रबंधक (यान्त्रिकी) एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। यूनियन के प्रतिनिधि राजकुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस सुविधा के निर्माण कार्य को सुलभ इंटरनेशनल द्वारा कराने में राकेश पांडे-महाप्रबंधक इंचार्ज (सीईडी), अजय शर्मा (सहायक महाप्रबंधक) तथा जे.पी. शर्मा (उप प्रबंधक) का प्रमुख योगदान रहा।












