- कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा को एससी/एसटी एसोसिएशन ने दी भावभीनी विदाई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में भिलाई इस्पात संयत्र एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन ने कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा को विदाई दी।
अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि हम अपने वर्गों के लोगों के हितार्थ एवं उनके सम्मान के लिए कार्य कर रहे है। हमारा एसोसिएशन से संयत्र के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच में खुशी का माहौल है कि एसोसिएशन हक अधिकार के साथ-साथ सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह की भी पहल की है, जिसे लोगों ने उन्मुक्त कंठ से सराहना की है और पूरे परिवार के साथ सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में श्रमवीर भाग ले रहे हैं।
अक्टूबर-2025 में सेवानिवृत्त होने वाले श्रमवीर जिसमें इस्पात गलन शाला-2 विभाग के सुरेन्द्र कुमार प्रीतम, इंजीनियरिंग एसोसिएट, प्रचालन एवं बिलेट एण्ड ब्लूमिंग विभाग के श्रीएम एल राय, जूनियर इंजीनियर, प्रचालन तथा नवम्बर-2025 में सेवानिवृत्त होने वाले श्रमवीर जिसमें कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के श्रमवीर राजेश कुमार, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीबीसी आपरेशन, आदूराम गोयल, इजीनियरिंग एसोसिएट, सी बी सी प्रचालन, मानस कुमार, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट, इलेक्ट्रिकल मेन्टेनेंस, कवल सिंह, इजीनियरिंग एसोसिएट, मेकेनिकल मेन्टेनेस, इस्पात गलन शाला 2 विभाग के चेतन लाल राणा, जूनियर इजीनियर, इलेक्ट्रिकल मॅन्टेनेस तथा केशुराम सुनहले, जूनियर इजीनियर, इलेक्ट्रिकल मेन्टेनेस को शॉल, श्रीफल, एसोसिएशन की ओर से ब्रोसर एवं नया सवेरा पत्रिका, मिठाई एवं फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
साथ ही जीवन के हर सुख-दुख में साथ निभाने वाली श्रमवीरों के जीवन संगनियों का भी इस सम्मान समारोह में पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इस सम्मान समारोह में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा को उनके अभूतपूर्व योगदान को यादगार बनाते हुए एसोसिएशन की ओर से विशेष स्मृति चिन्ह भेट कर उनके एसोसिएशन के प्रति सामाजिक कार्यकुशलता एवं समर्पण को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायक्ब्राड, कालीदास बघेल, उत्तम मंडावी, संजय कुमार, कुंजलाल ठाकुर, यशवत नेताम, कार्यकारणी सदस्य धरमपाल, जीतेन्द्र कुमार भारती, घरम पाल, विभागीय समिति कोक ओवन के अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य, लेखराज घरेन्द्र, राधेश्याम खांडेकर सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का संचालन महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवशी ने किया।












