Steel Association for Differently Abled के पदाधिकारियों ने बीएसपी ईडी एचआर संग किया मंथन

The office Bearers of Steel Association for Differently Abled Discussed with BSP ED HR
  • मीटिंग में प्रबंधन की तरफ से सीजीएम एचआर संदीप माथुर तथा GM (HR) जेएन ठाकुर ने सहभागिता प्रदान किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में Steel Association for Differently Abled नई दिल्ली (SADA) के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसपी के ED-HR पवन कुमार से शिष्टाचार भेंट कर एसोसिएशन के गठन, उद्देश्यों और भावी कार्ययोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

बैठक के दौरान वाइस प्रेसीडेंट (साडा) प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने दिव्यांग कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक, कार्य-सुविधा एवं कल्याण संबंधी मुद्दों को विस्तार से प्रस्तुत किया। प्रबंधन को एसोसिएशन की पृष्ठभूमि, गठन का उद्देश्य और संगठन द्वारा कार्मिकों के लिए प्रस्तावित सहायक व सहयोगी गतिविधियों से अवगत कराया गया।

ED–HR पवन कुमार ने SADA के गठन को अत्यंत सकारात्मक कदम बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन और साडा एसेसिएशन एक साथ आकर दिव्यांग कर्मियों के हितों,सम्मान,व कल्याण के लिए संगठित प्रयास करना प्रशंसनीय तथा प्रेरणादायक पहल है।

बैठक में ED-HR की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि साडा एसोसिएशन द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों और आवश्यकताओं को गंभीरता तथा सकारात्मक दृष्टिकोण से सुना जाएगा, साथ ही, संबंधित मामलों पर शीघ्र और अनुकूल निर्णय लेने का भरोसा भी प्रदान किया गया। प्रदीप सिंह ने मुख्य रुप से संयंत्र मे लाइजनिंग अधिकारी की नियुक्ति की मांग रखी जिसे प्रबंधन ने तत्काल पहल कर इस पर जल्द आर्डर निकालने की बात कही।

SADA के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में भी संगठन और प्रबंधन मिलकर दिव्यांग कर्मियों के लिए अधिक समावेशी, सुलभ और सहयोगी वातावरण तैयार करने की दिशा में सार्थक कदम उठाएंगे। मीटिंग में प्रबंधन की तरफ से सीजीएम एचआर संदीप माथुर तथा GM (HR) जेएन ठाकुर ने सहभागिता प्रदान किया।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रुप से वाइस प्रेसीडेंट प्रदीप सिंह, कोआर्डिनेटर नरेन्द्र बंजारे,एक्सीक्यूटिव मेंबर प्रदीप सुतार, संतोष कुमार, वेनुगोपाल, गुलाब कुमार, श्रीदेवी, सरस्वती, रमेश सिंह, मायाराम मीणा, शैलेन्द्र कुमार मौजूद रहे।