चेम्बर गौरव दिवस: वित्तमंत्री ओपी चौधरी बताएंगे व्यापार से समृद्धि का मार्ग, सोलर एक्सपो, मेगा हेल्थ कैंप संग लगेंगे कई स्टाल्स

Chamber Gaurav Divas Finance Minister OP Chaudhary will outline the Path to Prosperity through Trade, a Solar Expo, Mega Health Camp, and Stalls will be Held 1
  •  भव्य आयोजन सीए भवन में शुक्रवार को, आत्मनिर्भर भारत अभियान में युवाओं, महिलाओं एवं उद्यमियों की सहभागिता पर विशेषज्ञ देंगे टिप्स। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं भिलाई सीए ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में 19 दिसंबर को “चेम्बर गौरव दिवस” का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष दिवस युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों और व्यापारियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने तथा उन्हें नई दिशा देने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा, जिनमें विशेषज्ञ वक्ता उद्योग, व्यापार, वित्तीय अनुशासन, तकनीकी नवाचार और सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। साथ ही सोलर एक्सपो और मेगा हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा, जो समाज और उद्योग जगत को नई ऊर्जा और स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान करेगा।

चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने बताया कि युवाओं के लिए विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें आत्मनिर्भर बनने के मार्ग बताए जाएंगे। महिलाओं के लिए “आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं की भूमिका” विषय पर चर्चा होगी, वहीं उद्यमियों और व्यापारियों के लिए उद्योग से उन्नति और व्यापार से समृद्धि पर विचार साझा किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश के वित्तमंत्री एवं यूथ आइकन ओपी चौधरी भी विशेष सत्र में शामिल होकर व्यापार से समृद्धि पर अपना उद्बोधन देंगे।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि इन सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन, MSME अवसर, नए श्रम कानूनों, सामाजिक सुरक्षा सुधारों, तकनीकी नवाचार, वित्तीय अनुशासन और स्टार्टअप नीति की गहन जानकारी प्राप्त होगी। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें गेस्ट स्पीकर्स महिलाओं को आत्मनिर्भरता, उद्यमिता और नेतृत्व के विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।

इस अवसर पर उद्यम क्षेत्र से जुड़ी सफल महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा, जिससे अन्य महिलाएँ प्रेरित होकर उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ सकें। भिलाई चेम्बर का उद्देश्य है कि इस आयोजन से व्यापारी, उद्यमी और युवा नई प्रेरणा प्राप्त करें और अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।

चेम्बर गौरव दिवस 2025 प्रदेश के उद्योग जगत को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प मजबूत करेगा और भिलाई को औद्योगिक पहचान के साथ नई उपलब्धियों की ओर अग्रसर करेगा।