Durgapur Steel Plant: आवास लाइसेंस और टाउनशिप पर 16 जनवरी को सीजीएम का घेराव

Durgapur Steel Plant Gherao of CGM on January 16 over Township and Civic Services
  • कर्मचारियों के हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं करने का भर रहे दम। क्वार्टर लाइसेंसिंग तक, जारी रहेगा संघर्ष।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी टाउनशिप के सीजीएम का घेराव करने जा रहे हैं। अधिकारियों की मज़दूर-विरोधी नीतियों, टाउनशिप क्वार्टर लाइसेंसिंग सहित नागरिक सेवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर यूनियन ने आंदोलन का ऐलान किया है।

HSWU/INTUC की ओर से शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को TA बिल्डिंग में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीजीएम (टाउनशिप) अरूप दत्ता चौधरी के समक्ष अपनी मांगें रखी जाएंगी और घेराव किया जाएगा।

यूनियन के ज्वाइंट सेक्रेटरी रजत दीक्षित के अनुसार सभी सदस्यों ने शुरू से ही इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई है, जिसके लिए यूनियन नेतृत्व ने प्रत्येक सदस्य का दिल से आभार व्यक्त किया है। यूनियन ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन अधिकारियों की कथित मज़दूर-विरोधी नीतियों के विरोध में तथा टाउनशिप क्वार्टर लाइसेंसिंग और अन्य नागरिक सुविधाओं के समुचित एवं न्यायसंगत समाधान की मांग को लेकर किया जा रहा है।

यूनियन नेतृत्व ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे 16 जनवरी को ठीक दोपहर 1.00 बजे TA बिल्डिंग पहुंचकर घोषित कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल हों और इसे एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाएं।

इस संबंध में रजत दीक्षित ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक क्वार्टर लाइसेंसिंग और नागरिक सेवाओं से जुड़े मुद्दों का समाधान नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।