भिलाई में 18 को डॉग शो: सीजी, महाराष्ट्र, ओडिशा के कुत्ते दिखाएंगे करतब, ब्यूटी पॉर्लर में होगा मेकअप

Dog Show in Bhilai on January 18 Dogs from CG, Maharashtra, Odisha will be seen, Makeup will also be Done in Beauty Parlors
  • डॉग पालन, प्रशिक्षण, अनुशासन और सुरक्षा को लेकर मिलेगा व्यापक ज्ञान।
  • कुत्तों और बिल्लियों के लिए निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अगर आप डॉग प्रेमी हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। Chhattisgarh Dog Lovers Association की ओर से भिलाई में डॉग शो होने जा रहा है। कुत्तों और बिल्लियों के लिए निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर भी लगाया जाएगा। इसलिए आप अपने कुत्ते और बिल्ली यहां ला सकते हैं।

डॉग के सही पालन-पोषण, अनुशासन, प्रशिक्षण और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ डॉग लवर्स एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला डॉग शो इस वर्ष अपने 26वें संस्करण के साथ भिलाई में आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 18 जनवरी 2026 (रविवार) को सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 ग्राउंड भिलाई में संपन्न होगा।

इस आयोजन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस वर्ष 150 से अधिक डॉग छत्तीसगढ सहित महाराष्ट्र और ओडिशा से पहुंचेंगे। इनके बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें आकर्षक ईनाम संजोए गए है।

शो को जज करने के लिए चंडीगढ़ से महिला जज जीना निक्स मान विशेष रूप से आमंत्रित की गई हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से शो को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

विभिन्न नस्ले के श्वानों का होगा महासंगम

छत्तीसगढ़ डॉग लवर्स ऐसोसियेशन के 26वें वर्ष के आयोजन में परम्परागत नस्लों के डॉग के अलावा इस बार कई नई और दुर्लभ नस्लों के कुत्ते देखने को मिलेंगे, जिनमें ’’फॉक्स टेरियर, डोगो अर्जेंटीनो, व्हिपिट, कैन कोरसो और पूडल्स’’ प्रमुख हैं। इसके साथ ही देसी और भारतीय नस्ल के कुत्तों को भी मंच मिलेगा, जो इस आयोजन को और खास बनाएगा।

अनुशासित डॉग का प्रदर्शन होगा आकषर्ण का केंद्र

कार्यक्रम में प्रशिक्षित कुत्तों का विशेष प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहां वे अनुशासन, आज्ञाकारिता और सुरक्षा से जुड़े करतब प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा डॉग ट्रेनिंग शो भी आयोजित होगा, जिसमें कुत्तों के व्यवहार और सुरक्षा कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।

शो स्थल पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां कुत्तों के स्वास्थ्य से जुड़ी दवाइयों, आहार और उत्पादों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही डॉग ब्यूटी पार्लर के स्टॉल भी होंगे, जहां अनुभवी विशेषज्ञ कुत्तों की ग्रूमिंग करेंगे और उनकी सुंदरता बढ़ाने के टिप्स साझा करेंगे।

कुत्तों और बिल्लियों के लिए निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर

छत्तीसगढ़ डॉग लवर्स ऐसोसियेएन के संस्थापक डॉ.सुशोवन रॉय ने बताया कि डॉग शो से एक दिन पूर्व, यानी 17 जनवरी 2026 को कुत्तों और बिल्लियों के लिए निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे पालतू जानवरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। छत्तीसगढ़ डॉग लवर्स एसोसिएशन’ ने सभी श्वान प्रेमियों और आम नागरिकों से इस अनोखे आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।