Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट 2 को हर दिन 3,80,000 की बचत, सबने लिया-हर पल सुरक्षा जीवन की रक्षा का संकल्प

Bhilai Steel Plant Sinter Plant 2 Saves Rs 380000 Every Day Everyone Pledges to Protect Life and Safety at Every Moment
  • सिंटर संयंत्र-2 प्रशिक्षण सभागार में सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में हो रही छोटी-मोटी सुरक्षा संबंधी दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के प्रयास में महाप्रबंधक प्रभारी जगेंद्र कुमार के नेतृत्व सिंटर संयंत्र-2 ने अनूठी पहल की गई है।

सिंटर संयंत्र-2 प्रशिक्षण सभागार में सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें सिंटर संयंत्र-2 के ही ठेका श्रमिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक “जर्जर (Defunct Structure)” पर आधारित था।

इसमें यह बताने का प्रयास किया गया की कार्यस्थल पर कार्य करते समय हमारे इर्द गिर्द दाएं बाएं कोई पाइप,एंगल,चैनल या स्ट्रक्चर कहीं हमारे ऊपर ही गिर ना जाए, जो कि एक गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (लौह) तापस दास गुप्ता ने की। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के अतिरिक्त ‘मेट आप द मंथ’ (Mate of the Month) का पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही साथ सिंटर संयंत्र-2 में सिंटर के साथ नट कोक की आपूर्ति का ई-विमोचन मुख्य अतिथि तापस दास गुप्ता द्वारा किया गया।

इस प्रोजेक्ट (Nut Coke Addition in Sinter) को सुचारू रूप से चालू करने में मुख्य महाप्रबंधक (लौह) तापस दास गुप्ता का बहुत बड़ा सहयोग रहा है, जैसे की Online CCTV Camera लगाना Unified Plant view में Online Discharge Rate display का बताना आदि।

वर्तमान के नट कोक तकरीबन 80 टन प्रतिदिन के हिसाब से सिंटर के साथ भेजा जा रहा है। इससे संयंत्र को काफी बचत हो रही है। इससे धमन भट्टी 7 की Driving rate तथा Permeability बढ़ी है।

इस प्रकार संयत्र को तक़रीबन 3,80,000 रुपए की दैनिक बचत हो रही है। उपरोक्त जानकारी विभाग प्रमुख जगेंद्र कुमार सिंटर संयंत्र-2 द्वारा सभा को दी गई।

कार्यक्रम के अंत में नाटक में हिस्सा लेने वाले समस्त कलाकारों को पुरस्कारों के साथ नवाजा गया। कार्यक्रम में राहुल बिजुरकर महाप्रबंधक प्रभारी सिंटर संयंत्र-3, एमएम अनीस महाप्रबंधक (प्रचालन), धीरज सिंह परिहार महाप्रबंधक (यांत्रिकी),एलसीपी डोडी (महाप्रबंधक-विद्युत) तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश देवांगन (विभागीय सुरक्षा अधिकारी) तथा धन्यवाद प्रस्ताव गंगाराम चौबे द्वारा किया गया।