Durgapur Steel Plant: तिरंगे के साये में उत्पादन-उत्पादकता और सेफ्टी का पैगाम, देशभक्ति जज्बे को सलामी

Durgapur Steel Plant A Message of Production, Productivity and Safety Under the Shadow of the Tricolor a Salute to Patriotic Spirit
  • दुर्गापुर स्टील प्लांट में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ नेहरू स्टेडियम दुर्गापुर में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक-प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट) सुरजीत मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी, उनके परिवारजन, वरिष्ठ अधिकारी, सीआईएसएफ के जवान, छात्र-छात्राएं तथा डीएसपी स्टील टाउनशिप के निवासी उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात निदेशक-प्रभारी ने सीआईएसएफ टुकड़ियों का निरीक्षण कर राष्ट्रीय सलामी ली और गणतंत्र दिवस संदेश दिया। उन्होंने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के विकास और प्रगति में डीएसपी कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।

साथ ही उत्पादन एवं उत्पादकता में निरंतर सुधार के लिए डीएसपी सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए दुर्गापुर स्टील प्लांट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके बाद कार्मेल स्कूल, डीएवी मॉडल स्कूल, गुरु तेग बहादुर स्कूल तथा सेल कन्या शिक्षा निकेतन, दुर्गापुर के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन डीएसपी की सीआईएसएफ टुकड़ी द्वारा प्रस्तुत रोमांचक करतबों और डॉग शो के साथ हुआ।