बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कार्मिकों ने ऑन कैमरा बयान लेना शुरू किया तो लोगों ने किसी शैलेंद्र ठाकुर का नाम बताया। लिखित बयान में बताया कि शैलेंद्र ढाई हजार रुपए महीना किराया लेता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के आवासों पर कब्जे का धंधा कोई नया नहीं है। कब्जेदार ताला तोड़कर आराम से घरों में घुसते हैं। जांच-पड़ताल होती है तो खदेड़े जाते हैं, वरना कब्जे का धंधा चोखा चलता रहता है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के आवासों में कब्जा करने का खेल तेजी से चल रहा है।
सेक्टर-6 में बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने जांच शुरू की तो कब्जेदारों की फेहरिस्त लंबी होती गई। महज ढाई हजार रुपए में कब्जेदार ने उन्हें बसा दिया। बीएसपी के घर का ताला तोड़कर कब्जेदार ने लोगों को ढाई-ढाई हजार रुपए में बांट दिया। अब यहां रहने वाले लोगों के होश उड़ रहे हैं।
बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कार्मिकों ने ऑन कैमरा बयान लेना शुरू किया तो लोगों ने किसी शैलेंद्र ठाकुर का नाम बताया। लिखित बयान में बताया कि शैलेंद्र ढाई हजार रुपए महीना किराया लेता है।
सेक्टर-6 के स्ट्रीट 34, ब्लॉक नंबर 6 में केस पकड़ा गया।
कुछ लोगों ने शैलेंद्र का नाम बताया, किसी को नाम पता नहीं है। कइयों ने खुद ही ताला तोड़कर रहना शुरू कर दिया है। फिलहाल, बीएसपी की टीम ने इन्हें आवास खाली करने का नोटिस थमा दिया है। एक ब्लॉक में 18 आवास है। इसी तरह स्ट्रीट एवेन्यू ए के ब्लॉक नंबर 2 में भी जांच की गई तो वहा भी शैलेंद्र ठाकुर का नाम कब्जे के मकानों में रहने वालों ने लिया।
बता दें कि जिस शैलेंद्र ठाकुर का नाम कब्जे के मकान में रहने वाले ले रहे हैं, उसने पूर्व में बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कार्मिकों को जान से मारने की धमकी तक दी थी। सेक्टर-7 के एरिया इंस्पेक्टर लल्लन और सेक्टर-6 के एरिया इंस्पेक्टर बलराम शुक्ला को धमकी दी था। शैलेंद्र पर दो एफआइआर दर्ज है। बताया जा रहा है कि करीब 100 से ज्यादा मकानों में इस तरह से जबरन कब्जा कर किराए पर चलाया जा रहा है।