BREAKING NEWS: सीएम भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन जा रही बस का Bhilai में एक्सीडेंट, गड्‌ढे में बस, यात्रियों में कोहराम

  • पेड़ में टकराने की वजह से बस रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

अज़मत अली, भिलाई। करीब 40 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस हादसे की चपेट में आ गई। दुर्ग से पाटन जा रही बस गड्‌ढे में चली गई। यात्री चीख उठे। चीख-पुकार की आवाज से दहशत का माहौल रहा। काफी देर तक गाड़ी लहराते हुए गड्‌ढे में चली गई। बस पेड़ से टकराकर रुक गई। किसी तरह यात्रियों की जान बची।

बस को गड्‌ढे में जाते देख राहगीर भी रुक गए। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। गनीमत था कि बस पलटी नहीं, वरना कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो जाते। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  BREAKING NEWS: देवेंद्र यादव ने खेला एक और दांव, BSP की भूमि पर गरीबों का सरकारी आवास बनाने मांग ली जमीन, SAIL प्रबंधन तैयार

शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे दुर्ग से पाटन के लिए बस जा रही थी। सेलूद, उतई, मरौदा के यात्रियों को बैठाते हुए बस पंथी चौक के समीप ए-ब्लॉक के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित हो गई। चालक के हाथ से भी बस नहीं संभली। बस सीधे गड्‌ढे में चली गई, यह देख अंदर बैठे यात्री दहशत से चीख उठे।

बताया जा रहा है कि पेड़ में टकराने की वजह से बस रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। बता दें कि दुर्ग जिले के पाटन से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं। सीएम का संसदीय क्षेत्र है। पाटन का नाम सुनते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस को भी किसी ने फोन कर दिया था, लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी।

ये खबर भी पढ़ें:  आठ साल बाद बेटी ने सुनी मां की आवाज, छलके खुशियों के आंसू

दुर्घटनाग्रस्त बस से नीचे उतरे यात्रियों ने राहत की सांस ली। काफी देर तक यात्री सड़क किनारे सुन पड़े रहे। मौत को नजदीक से देखने वाले यात्री दहशत में थे। इसके बाद दूसरी बस भी पहुंच गई, जिससे अन्य यात्री आगे के लिए रवाना हो गए। यात्रियों में इस बात की चर्चा थी कि चालक का मेडिकल कराया जाना चाहिए। मेडिकल कराने से ही स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।