आरडीसीआईएस के संदीप कुमार कर को मोटिवेशन गुरु (पीपुल्स लीडर) के क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट) अनुप कुमार दत्ता को तथा डिजिटलीकरण मास्टर माइंड के क्षेत्र में एसपी-3 के महाप्रबंधक सौरभ वार्ष्णेय को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) के कार्यपालक अधिकारियों को वर्ष 2021-22 में क्षेत्र विशेष में किए गए उल्लेखनीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सेल कॉर्पोरेट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
वर्ष 2021-22 के लिए उत्कृष्टता के लिए सेल कॉर्पोरेट पुरस्कार तीन अलग-अलग स्तरों पर दिए गए हैं। वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र पुरस्कार और वर्ष का सर्वश्रेष्ठ संयंत्र/यूनिट पुरस्कार (आईएसपी के अलावा), साथ ही दस उप-श्रेणियों में सेल-कर्मचारियों को उत्कृष्टता के लिए व्यक्तिगत सेल कॉर्पोरेट पुरस्कार। सेल के इस्को स्टील प्लांट ने ‘बेस्ट इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट ऑफ द ईयर’ श्रेणी में पुरस्कार जीता, जबकि ‘बेस्ट प्लांट/यूनिट ऑफ द ईयर’ श्रेणी में पुरस्कार केंद्रीय विपणन संगठन द्वारा जीता गया।
सेल की अन्य इकाइयों से भी विभिन्न श्रेणियों में व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए कार्यपालकों का चयन किया गया है। सेफ्टी लीडर में डीएसपी के महाप्रबंधक (सुरक्षा विभाग) एके तिवारी, कास्ट चैम्पियन एवं फाइनेंस विजार्ड में आरएसपी के सीजीएम (वित्त और लेखा) एसके नायक, उत्पादकता विशेषज्ञ में सीएफपी के कार्यपालक निदेशक के रामकृष्ण, इनोवेशन आर्किटेक्ट में संयुक्त रूप से आरएसपी के सीजीएम (एचएसएम-2) आरके मुदुली और आईएसपी के प्रबंधक (ऑटोमेशन) आरएस पांडे को चुना गया है।
मार्केटिंग पंडित-फरीदाबाद, सीएमओ, महाप्रबंधक (सेल्स एवं बीएम) रितेश ऋतुराज, दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) के लिए रोल मॉडल पुरस्कार-बीएसएल के वरिष्ठ प्रबंधक (पीपीसी और एससी) रंजीत कुमार तथा महिला ट्रेलब्लेजर में संयुक्त रूप से-आरएसपी की महाप्रबंधक प्रभारी (ऑक्सीजन प्लांट) आशा एस करथा और डीएसपी की महाप्रबंधक (आर एंड सी लैब) आशा बाजपेयी।
इसी तारतम्य में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तीन अधिकारियों को सेल कॉर्पोरेट अवार्ड फार एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा। अनुसंधान एवं विकास विशेषज्ञ के क्षेत्र में कार्यपालक निदेशक (आरडीसीआईएस) संदीप कुमार कर को, मोटिवेशन गुरु (पीपुल्स लीडर) के क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट) अनुप कुमार दत्ता को तथा डिजिटलीकरण मास्टर माइंड के क्षेत्र में एसपी-3 के महाप्रबंधक सौरभ वार्ष्णेय को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
कार्यपालक निदेशक (आरडीसीआईएस) संदीप कुमार कर को भी पुरस्कार के लिए चुना गया है। संदीप कुमार कर पूर्व में पुरस्कार के लिए शीर्ष समिति द्वारा विचार किए जाने के समय बीएसपी में सीजीएम (क्वालिटी व अतिरिक्त प्रभार-एसएमएस-3) के रूप में कार्यरत थे। इनको बाजार में सेल को मजबूती प्रदान करने हेतु नवीन तकनीक की शुरूआत के लिए ‘अनुसंधान और विकास विशेषज्ञ’ श्रेणी के तहत पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। एसके कर ने 1175 एचटी रेल के विकास और अनुमोदन (आरडीएसओ से) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने सतही अनुप्रयोगों के लिए भारतीय नौसेना को लगभग 35000 टन डीएमआर 249 ए जहाज निर्माण गुणवत्ता प्लेटों की आपूर्ति करने के लिए मिधानी एमडीएन 250 फोज्र्ड प्लेटों के 3 लॉट (115 टन) के सफल रूपांतरण रोलिंग में मदद की। इसके अलावा आईएसओ/आईईसी 17025:2017 के अनुसार एनएबीएल मान्यता उनके नेतृत्व में मैकेनिकल टेस्टिंग लैब-2, सीसीएल और रिसर्च एंड कंट्रोल लैब के मेटलोग्राफी अनुभागों को बिना किसी परामर्श के दी गई थी।
मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) एके दत्ता ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान गुमनाम नायकों के काम को मान्यता देने, महीने के साथी, कर्मचारी जन्मदिन समारोह, ‘योग से निरोग’ पर योग कार्यशालाएं आदि के लिए विभिन्न अभिनव कर्मचारी जुड़ाव और प्रेरणा कार्यक्रम शुरू किए हैं। उनके मार्गदर्शन में ठेका श्रमिकों पर विशेष ध्यान देने वाले कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुरक्षा कार्यक्रम पूरे किए गए।
महाप्रबंधक (एसपी-3) सौरभ वार्ष्णेय ने अपने कार्य क्षेत्र में कई इडस्ट्री 4.0 परियोजनाएं शुरू की हैं जो सिंटर प्लांट-3 के काम करने के तरीके और प्रदर्शन में परिवर्तनकारी बदलाव लाएंगी। इनमें से कुछ परियोजनाओं में क्यूआर कोड आधारित ड्राइंग रिट्रीवल सिस्टम, इंटेलिजेंट एमसीसी और ड्राइव पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग करके रखरखाव योजना, समर्पित सेंसर का उपयोग करके विद्युत ड्राइव के लिए पूर्व-विफलता अलर्ट आदि शामिल हैं जो संयंत्र को अधिक कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से बनाए रखने और चलाने में सहायता करेंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने पुरस्कार विजेताओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें इसी भावना के साथ काम करने और भविष्य में इसी तरह की उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सेल कॉर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार का उद्देश्य संयंत्रों के उन अधिकारियों के अनुकरणीय प्रदर्शन/असाधारण योगदान को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए एक सेल स्तरीय मंच बनाकर संयंत्रों/इकाइयों में संगठनात्मक कामकाज के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सुधार और उत्कृष्टता की संस्कृति को विकसित करना है। इकाइयां जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा सकारात्मक प्रभाव डाला है, जैसे कि लाभप्रदता में वृद्धि, कम लागत, बेहतर प्रक्रिया दक्षता, आदि। ‘सेल कॉर्पोरेट अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस’ एक सेल-स्तरीय वार्षिक पुरस्कार है, जो सभी संयंत्रों/इकाइयों के नियमित ई-8 स्तर तक के कार्यपालकों को शामिल करता है।