1963में जन्में बीएसपी कर्मियों को 1963 में बनीं क्रेडिट सोसाइटी ने दी विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई

  • बीएसपी सेक्टर-4 सोसाइटी में रिटायर कर्मियों का विदाई समारोह। सभी रिटायर कर्मियों का जन्म वर्ष भी 1963 था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड (BSP Employees Co-operative & Welfare Society Limited) सेक्टर-4 (Sector 4) ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की सेवा से निवृत्त हुए 33 कर्मियों को विदाई दी। यह संयोग रहा कि सेक्टर-4 सोसाइटी का स्थापना वर्ष 1963 है और विदाई समारोह में उपस्थित सभी रिटायर कर्मियों का जन्म वर्ष भी 1963 था।

ये खबर भी पढ़ें:  CG Election 2023: आपको ऐसे ही नहीं मिलेगा AAP का टिकट, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने Suchnaji.com को बताया फॉर्मूला

आयोजन में कई सदस्यों ने इस सुखद संयोग की तरफ उपस्थित लोगों का ध्यान दिलाया। वरिष्ठ सदस्यों ने संस्था की कार्यशैली की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं सदस्यता जारी रखने हेतु सभी रिटायर सदस्यों (Retired Members) ने प्रस्ताव रखा। अधिकांश सदस्यों (Members) ने कहा कि उनके बच्चों की उच्च शिक्षा (Higher Education) में संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL ISP बर्नपुर अस्पताल में 1 दिन के बच्चे की मौत और जांच रिपोर्ट पर आ रही ये बात, बवाल तय

सभी रिटायर कर्मियों (Retired Employees) को अध्यक्ष अशोक परगनिहा (Ashok Parganiha) व पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी। इन रिटायर सदस्यों में मर्चेंट मिल से वसंत खैरकर, एसएमएस-2 से मुकेश कुमार जैन, प्लेट मिल से पीके महाजन, ओर हैंडलिंग प्लांट से तेजराम, फायर ब्रिगेड से कृष्ण लाल सोनी, टाउनशिप इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (Township Electrical & Engineering Department) से सुभाष लकरा (Subhash Lakara), प्लेट मिल (Plate Mill) से सुरेश कुंदेकर (Suresh Kundekar), डीएलडब्ल्यू (DLW) से एनके उपाध्याय(NK Upadhyay) इंस्ट्रूमेंटेशन (Instrumentation) से प्रदीप कुमार दत्ता (Pradeep kumar Dutta), वायर रॉड मिल (Wire Rod Mill) से राजेश कुमार मिश्रा (Rajesh Kumar Mishra) को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई नगर निगम के ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड, मीटिंग से गायब रहने और देरी से पहुंचने वालों को नोटिस

इनके अलावा मार्स-2 (Mars – 2) से अरुण ठवकर, इंस्ट्रूमेंटेशन से ठाकुर गोपाल साहू, वायर रॉड मिल से नइमुद्दीन कुरैशी, प्लेट मिल से अशोक कुमार खोबरागड़े, कंस्ट्रक्शन से पी यू सुब्रमण्यम राव, एसएमएस-2 से परम देव सिंह डोगरा, टीएंडडी ऑर्गेनाइजेशन से मोहम्मद सलीम, टीईईडी से कुमार राम निषाद, मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट से पी वेंकटेश्वर राव को विदाई दी गई।

ये खबर भी पढ़ें:  पॉवर हाउस फल-सब्जी विक्रेताओं की बेदखली आदेश पर हंगामा, निगम के सामने विरोध-प्रदर्शन

इसी तरह प्लेट मिल से निर्मल सिंह, एमआरडी (MRD) से गोविंद सिंह उइके, वाटर मैनेजमेंट (Water Management) से आर के बेलचंदन, स्टोर से जमालुद्दीन, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से टेक राम साहू, प्लेट मिल से दिनेश चंद्र, टीएंडडी ऑर्गेनाइजेशन से एन अभिलाष, कैपिटल हैवी मेंटेनेंस से परऊराम ठाकुर,  आरईडी से हीरा लाल रानाडे, वायर रॉड मिल से रूपनारायण वर्मा, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से अरविंद कुमार घृतलहरे, प्लेट मिल से सतीश कुमार पिल्लई, मेडिकल से एस जोगाराव और श्यामल राव सम्मानित होने वालों में शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  भक्ति के रंग में सीएम: हाथों में जलाभिषेक का जल थामे कांवड़ लेकर भूपेश बघेल ने किया कांवड़ यात्रा का शुभारंभ

 इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर , सुदीप बनर्जी, नारायण साहू, सुरेश कुमार व कमल बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारी मतलब वोट बैंक: रामकेश मीणा संग ट्रांसफर की मार झेलने वाले लौट नहीं सके भिलाई, CG चुनाव में खिलेगा कोई गुल