BSP कर्मी के बेटे यश योगी ने सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतकर भिलाई का नाम किया रौशन

  • भिलाई के यश योगी ने स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब चौथी बार जीतकर भिलाई का नाम रौशन किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 22वीं राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 29 जुलाई से 02 अगस्त 2023 के मध्य सूरजपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में भिलाई के यश योगी ने स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब चौथी बार जीतकर भिलाई (Bhilai) का नाम रौशन किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III काम्प्लेक्स में फाउंटेन की सौगात, इधर- इंटर स्कूल फुटबॉल के ख़िताब पर होली क्रॉस स्कूल का कब्जा

यश योगी, बीएसपी (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग के नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत शिव कुमार योगी के सुपुत्र है। इनके पिता शिव कुमार योगी, बैडमिंटन के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच भी रह चुके है।    

ये खबर भी पढ़ें: 1963में जन्में बीएसपी कर्मियों को 1963 में बनीं क्रेडिट सोसाइटी ने दी विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई

यश योगी(Yash Yogi) छः बार इस प्रतियोगिता (Competition) के फाइनल में पहुंचे,जिनमें से चार बार उन्होंने खिताब अपने नाम किया है। विगत 15 वर्षों से भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से खेलते हुए इंटरनेशनल व नेशनल चैम्पियनशिप (International and National Championship) में भारत (India) तथा भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रौशन कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें: 6 से 25 साल तक के कलाकार को राह दिखाई उसकी कृति ने, रंगों में बताया जीवन दर्शन

राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता (State Level Senior Badminton Competition) जीतने के साथ ही यश योगी इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता ( Badminton Competition) में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। यश योगी, अपने पिता श्री शिव कुमार योगी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे है।  

ये खबर भी पढ़ें: देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा:  सौगातों की झड़ी, अब रात 10 बजे तक जनता के बीच वार्डों में रहेंगे विधायक

उल्लेखनीय है कि यश योगी, स्कूल नेशनल में गोल्ड, वेस्ट जोन में ब्रांज व ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी में विजेता का खिताब हासिल कर चुके है। बीएसपी (BSP) की ओर से 2 बार इंटर स्टील प्रतियोगिता (Inter Steel Competition) में भी प्रतिनिधित्व कर चुके है। यश योगी, वर्तमान में 8 बार इंटरनेशनल प्रतियोगिता (International Competition) में भाग ले चुके हैं तथा इंडिया सीनियर रैंक में 16 वें स्थान पर हैं। उनकी इस उपलब्धि पर भिलाई की खेल बिरादरी ने उन्हें बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL ISP बर्नपुर अस्पताल में 1 दिन के बच्चे की मौत और जांच रिपोर्ट पर आ रही ये बात, बवाल तय