BSP  क्रेडिट सोसाइटी से जमा पूंजी का चेक ले गए कर्मचारी, ये भी हुआ

  • बृज बिहारी मिश्र बोले-हमेशा मजबूत बना रहेगा रिटायर कर्मियों से सोसाइटी रिश्ता।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड (Ispat Employees Co-Operative Credit Society Limited) सेक्टर-6 (Sector-6) में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जून, जुलाई या फिर उसके पहले रिटायर हुए सदस्य कर्मियों को समारोह में विदाई दी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल,श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP फायर डिपार्टमेंट को मिले 3 नए फायर टेंडर और 3 बिलेट

शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र (Brij Bihari Mishra) ने कहा कि अपने सेवाकाल में जीवन का सर्वश्रेष्ठ देने वाले वरिष्ठ साथियों का योगदान हमेशा रेखांकित होता रहेगा। मिश्र ने कहा कि इन वरिष्ठ लोगों ने भिलाई इस्पात संयंत्र की अपनी सुदीर्घ सेवा में जो अनुभव अर्जित किया है वह हम सबकी अनमोल पूंजी है और इन वरिष्ठ नागरिकों का भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) और हमारी सोसाइटी के साथ बना रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP मजदूरों से 3 से 4 हजार रुपए हर माह की वसूली, पैसा न देने पर गेट पास होता है जब्त, अब शिकायत कलेक्टर और एसपी से

इन रिटायर बीएसपी कर्मियों (BSP Employees) में मुक्तेश्वर सिंह चौहान, विनोद कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार साहू, ठाकुर प्रसाद उइके, समकुन सिंह राजवाड़े, कन्हैया सिंह राजपूत, मोहम्मद फाइम, मोहम्मद फारूक शेख, सीताराम, नंदकुमार चौधरी, कृष्ण कुमार रामटेके, हरिश्चंद्र, राधेलाल साहू, पुलक कुमार नाग, ओएच टाइटस, तुकाराम, सुंदरलाल पटेल, कृष्ण कुमार साहू, संतोष कुमार राय, प्रकाश कुमार रावत, लालाराम साहू, संतोष कुमार अग्रवाल, भूपत सिंह साहू, छोटेलाल केवट, चेतन लाल साहू, संजीव भूपति मंडल, विश्वनाथ विश्वास, धीरेंद्र कुमार पाटिल, गणपति राव, पन्नालाल पटेल, योगीराज नवसेकर, मीर अहमद अली, पुरुषोत्तम, सुबोध चंद्र मजूमदार, प्रेम बहादुर, हीरालाल रानाडे, सुखलाल ध्रुव, संजय कुमार गौतम, पवन कुमार मारकंडेय, दुष्यंत कुमार साहू, जोसेफ, राम पुकार सिंह, विनय कुमार भवसागर, के सुधीर कुमार, तोप सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, उत्तम कुमार डे और अर्धेंदु कुमार राय शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission: SAIL, Tata, L&T, BHEL, NAL और मिश्र धातु निगम ने चंदा मामा तक पहुंचाया चंद्रयान 3 को

इस दौरान हरिशचंद्र (Harishchandra) व सुंदरलाल पटेल (Sundarlal Patel) सहित कई अन्य ने अपने अनुभव साझा किए। समारोह में सोसाइटी के पदाधिकारियों में अमिताब वर्मा (उपाध्यक्ष),धनंजय चतुर्वेदी, जेके गहीने और कुलेश्वर चंद्राकर उपस्थित थे। संचालन संस्था के प्रबंधक एम मुरलीधर व आभार उपाध्यक्ष अमिताव वर्मा ने व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : Chief Minister Bhupesh Baghel Birthday: युवाओं को बीपीओ का तोहफा, 500 को मिलेगा रोजगार, 100 को थमाया जॉब लेटर