Railway News: इन ट्रेनों का 3 स्टेशनों पर ठहराव और 3 अक्टूबर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • पूरी-अजमेर बिलासपुर एक्सप्रेस का शेगांव, हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल का जलंब और गोंदिया-कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस का तारगाव रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा होगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रेल यात्रियों (Passengers) के लिए अच्छी खबर है। ट्रेनों का ठहराव और विस्तार की सुविधा दी जा रही है। हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद (Hyderabad-Raxaul-Secunderabad) के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Weekly Special Train) के परिचालन में विस्तार किया गया है। इसी तरह पूरी-अजमेर बिलासपुर एक्सप्रेस का शेगांव, हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल का जलंब और गोंदिया-कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस का तारगाव रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा होगी।  

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप के कार्मिकों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से होकर चलाने वाली तीन ट्रनों का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है। 20823/20824 अजमेर-पूरी-अजमेर एक्सप्रेस (Ajmer-Puri-Ajmer Express) का शेगांव रेलवे स्टेशन, 12809/12810 हावड़ा–मुंबई-हावड़ा मेल (Howrah–Mumbai–Howrah Mail) का जलंब एवं 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस (Kolhapur-Gondia-Kolhapur Express) का तारगाव रेलवे स्टेशन (Railway Station) में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 06 माह तक जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : अहिवारा का सियासी द्वार, कांग्रेस-भाजपा से धर्म गुरु, पद्मश्री, जज, इंजीनियर, जिला शिक्षा अधिकारी और डाक्टर दावेदार

28 अगस्त पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी-अजमेर-पूरी एक्सप्रेस का शेगांव रेलवे स्टेशन में 22.09 बजे पहुंचेगी तथा 22.10 बजे रवाना होगी। 28 अगस्त को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस का शेगांव रेलवे स्टेशन में 15.34 बजे पहुंचेगी तथा 15.35 बजे रवाना होगी।    

ये खबर भी पढ़ें : नवीन पत्रकारिता पर राज्यपाल बोले-शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी होते हैं राष्ट्र के निधि

26 अगस्त को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस का जलंब रेलवे स्टेशन में 05.43 बजे पहुंचेगी तथा 05.44 बजे रवाना होगी तथा 26 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस का जलंब रेलवे स्टेशन में 19.13 बजे पहुंचेगी तथा 19.14 बजे रवाना होगी।    

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Sarkari Job: राज्य में बांधों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए 50 नए पद सृजित

26 अगस्त को कोल्हापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस का तारगाव रेलवे स्टेशन में 17.54 बजे पहुंचेगी तथा 17.55 बजे रवाना होगी। 26 अगस्त, 2023 गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का तारगाव रेलवे स्टेशन में 08.04 बजे पहुंचेगी तथा 08.05  बजे रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: इमरजेंसी सेवा का बढ़ेगा दायरा, डायल 100 व 112  के लिए प्रदेशभर में दौड़ेंगे 400 नए वाहन

इधर-हैदराबाद-रक्सौल के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 29 अगस्त 2023 तक चल रही है। इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर 03 अक्टूबर 2023 तक किया गया है। यह गाड़ी 07051 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से  02, 09, 16, 23 एवं 30 सितम्बर, 2023 को चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Tax Regime: सेल कर्मचारियों दीजिए ध्यान, 1 सितंबर तक मौका, पढ़ें एक-एक जवाब

इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 05, 12, 19 एवं 26 सितम्बर, 2023 को तथा 03 अक्तूबर, 2023 को चलेगी। इस गाड़ी में 05 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 03 सामान्य  एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।  

ये खबर भी पढ़ें : Tax Regime: सेल कर्मचारियों दीजिए ध्यान, 1 सितंबर तक मौका, पढ़ें एक-एक जवाब