- करीब 75 हजार रुपए की कीमत का लैपटॉप कर्मचारियों के बीच बांटा जाएगा। एनएमडीसी ट्रेड यूनियन नेताओं और प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की है।
अज़मत अली, छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एनएमडीसी (NMDC) सोना का सिक्का देने के बाद अब कर्मचारियों-अधिकारियों को लैपटॉप का तोहफा देने जा रहा है। इसकी घोषणा खुद सीएमडी (CMD) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की है। बताया जा रहा है कि करीब 75 हजार रुपए की कीमत का लैपटॉप कर्मचारियों के बीच बांटा जाएगा। कर्मचारियों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की मुहिम के तहत यह फैसला लिया गया है। कंपनी ने प्रोडक्शन में कीर्तिमान रचा है, जिसको देखते हुए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP खदान राजहरा टाउनशिप में भी बिजली बिल हाफ कीजिए साहब…!
देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी ने 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैदराबाद स्थित कंपनी के मुख्यालय और इसके सभी परियोजना स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भारतीय स्वतंत्रता के 76 शानदार वर्षों का जश्न मनाया।
एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने मुख्यालय के वरिष्ठतम कर्मचारी जैलाबुद्दीन के साथ हैदराबाद में एनएमडीसी कॉरपोरेट कार्यालय में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती निदेशक (वाणिज्य) विश्वनाथ सुरेश, निदेशक (तकनीकी) विनय कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी विश्वनाथ, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई सरहद पर नया पिकनिक स्पाट नगरवन तालपुरी तैयार, सीएम बघेल ने किया दीदार
इस अवसर पर अमिताभ मुखर्जी ने कहा, “यह अभूतपूर्व गर्व और सम्मान की बात है कि एनएमडीसी भारत निर्माण के इन आठ दशकों में से लगभग सात दशकों से राष्ट्र के साथ है। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम “राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम”, 65 वर्षों से हमारी मूल भावना रही है।
हमने अपने उत्पादन को अगले पांच वर्षों में 40 मिलियन टन से बढ़ाकर 100 मिलियन टन करने का इस्पाती संकल्प लिया है एक ऐसा दृढ संकल्प जैसा हम पिछले छह दशकों में करते आए हैं। अगले 5 वर्षों में हमारे पूरे इतिहास को मापने की इस यात्रा में हम अपनी आगामी महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं की प्राप्ति भी सुनिश्चित करेंगे।”
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95: पेंशन से जुड़ी खास बातें, EPFO अफसरों से सवाल और ये है सही जवाब
एनएमडीसी ने हर घर तिरंगा सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों के लिए मेगा शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया था। शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं और कर्मचारियों तथा सहयोगियों के लिए आयोजित आंतरिक खेलों के विजेताओं को आज अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, कार्यात्मक निदेशकगणों, सीवीओ, मिनरल ईव्स क्लब की अध्यक्षा चैताली मुखर्जी, लिपि मोहंती, कुमारी और बी अरुणा द्वारा सम्मानित किया गया।