Bhilai Steel Plant: इन-प्लांट क्वालिटी सर्कल पर महामंथन, गुणवत्ता-2023 का समापन

  • परियोजना प्रस्तुति कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार भौतिक रूप से हुई थी, इसलिए भाग लेने वाली टीमों में बहुत उत्साह देखने को मिला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के व्यावसायिक उत्कृष्टता (बीई) विभाग द्वारा इन-प्लांट क्वालिटी सर्कल (Q.C.), लीन क्वालिटी सर्कल (L.Q.C.), लीन सेफ्टी सर्कल (L.A.C.) और 5-एस वर्क प्लेस मैनेजमेंट प्रोजेक्ट (5-S Work Place Management Project) प्रतियोगिता, “गुणवत्ता-2023″ का आयोजन एचआरडीसी (HRDC) में किया गया। चूंकि परियोजना प्रस्तुति कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार भौतिक रूप से हुई थी, इसलिए भाग लेने वाली टीमों में बहुत उत्साह देखने को मिला।

ये खबर भी पढ़ें:  BJP Protest: बिजली बिल हाफ योजना का 80 करोड़ वापस दिलाने प्रेम प्रकाश पांडेय आए सड़क पर

एचआरडीसी में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एंड बीई) निशा सोनी (Nisha Soni)और सम्मानित अतिथि एके. दत्ता (AK Dutta) मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों के विभागों के विभाग प्रमुख भी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें:  CG Assembly Elections 2023: आम आदमी पार्टी की गारंटी 24 घंटे फ्री बिजली, केजरीवाल बोले-मर जाएंगे-कट जाएंगे गारंटी करेंगे पूरी

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्यूसी (QC), एलक्यूसी (LQC), एलएससी (LAC) और 5-एस में भागीदारी के माध्यम से कर्मचारियों के जुड़ाव को बढ़ावा देना और क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए टीमों का चयन करना था।

ये खबर भी पढ़ें:  विधायक देवेंद्र यादव निकल पड़े प्रगति यात्रा पर, करोड़ों की सौगात, जनता चल रही साथ-साथ

प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न क्यूसी/एलक्यूसी/एलएससी/5-एस टीमों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना भी है। यह विभिन्न निकायों द्वारा आयोजित विभिन्न अन्य सम्मेलनों/प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए प्रवेश द्वार के रूप में भी कार्य करता है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP OA Election 2023: चौथी बार में निर्विरोध अध्यक्ष बनने की राह पर एनके बंछोर, फिलहाल मैदान खाली, तुलाराम यादव के नाम है रिकॉर्ड

पूरे संयंत्र से क्यूसी, एलक्यूसी, एलएससी और 5-“एस” की कुल 73 टीमों ने छह अलग-अलग स्ट्रीम्स में इस प्रतियोगिता में भाग लिया (क्वालिटी सर्कल के लिए 3 यानी मैनुफैक्चरिंग, मैनुफैक्चरिंग-सपोर्ट (Manufacturing Support) और प्योर-सर्विसेस (Pure Services), लीन क्वालिटी सर्कल (Lean Quality Circle), लीन सेफ्टी सर्कल और 5-एस वर्क प्लेस मैनेजमेंट)। उल्लेखनीय है कि, लीन सेफ्टी सर्कल टीमों को पहली बार, एक अलग स्ट्रीम के तौर पर इस प्रतियोगिता में समाविष्ट किया गया और प्रतिभागिता दी गई।

ये खबर भी पढ़ें:  CG Election 2023: कांग्रेस या भाजपा कौन दे रहा एनके बंछोर को टिकट, क्या जाएंगे राज्यसभा, दिल थामकर पढ़िए खबर

भाग लेने वाली टीमों का मूल्यांकन निर्णायकों के एक पैनल द्वारा किया गया, जो बीएसपी (BSP) के अनुभवी वरिष्ठ अधिकारी थे। टीमों का मूल्यांकन केस स्टडी और प्रेजेंटेशन पर आधारित था। 12 अगस्त 2023 को समापन सत्र में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के साथ कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए) पवन कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Wage Revision: कर्मचारियों की किस्मत में ठोकर खाना, जहां से शुरू लौटकर वहीं आए, चेयरमैन-DIC को लिखा पत्र, दिल्ली में फिर होगी घेराबंदी

कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए एवं भारी संख्या में भाग लेने वाले प्रतिभागी टीमों की खूब सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि, आप आगे भी इस प्रतियोगिता में ऐसे ही भाग लें एवं  उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्वक प्रदर्शन करें कि निर्णायक भी सोच में पड़ जाये और उनके लिए निर्णय लेना कठिन हो जाए।

कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए) श्री पवन कुमार (Pawan Kumar), बड़ी संख्या में और इस प्रतियोगिता में टीमों की प्रतिभागिता देख कर अभिभूत हो उठे। इसके लिए उन्होंने अपनी खुशी जताई।  

ये खबर भी पढ़ें:  CM भूपेश बघेल के खिलाफ BJP प्रत्याशी विजय बघेल के घर आतिशबाजी, मुंह हो रहे मीठे, BSP Workers Union को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इस समापन कार्यक्रम के दौरान 2 टीमों ने कार्यपालक निदेशकों के समक्ष अपनी प्रस्तुतीकरण दी, जिसकी खूब सराहना की गई। इन टीमों में बीआरएम विभाग (BRM Department) की ओर से टीम ‘सारथी’ (Team Sarthi) एवं कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग की ओर से टीम ‘सौर्य’ शामिल था।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP कर्मचारी कृष्ण कुमार पाटिल डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर से विभूषित

समापन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (बीई (B.E.) एवं एचआरडी(H.R.D.)) निशा सोनी एवं निर्णायकों सहित प्रतिभागी टीमों के विभाग प्रमुख तथा प्रतिभागी टीम सदस्यगण उपस्थित थे। महाप्रबंधक (बीई) श्री मनोज दुबे ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया तथा परिणामों की घोषणा की। विजेता टीमों को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एवं कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए) द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल-1 और 2 को मिली सर्वश्रेष्ठ विभाग के तौर पर सृजनी रोलिंग ट्रॉफी

कार्यक्रम के अंत में उप महाप्रबंधक (बीई) पीके साहू (P.K. Sahu) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वृहद आयोजन में व्यावसायिक उत्कृष्टता (बीई) के प्रबंधक रवि कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक सुनील देशमुख का उल्लेखनीय योगदान रहा।