इंटक ठेका यूनियन का दावा, उनके प्रयास से ठेका श्रमिकों के वेतन में हो रहा है सुधार।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार साहू द्वारा सदस्यता अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में श्रमिकों से चर्चा की जा रही है। उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। विभिन्न विभागों के श्रमिकों द्वारा लगातार स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की कार्यालय में आकर सदस्यता ले रहे हैं। अपनी समस्या दर्ज करा रहे हैं।
समस्या को लेकर यूनियन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं ठेका कंपनी से चर्चा की जा रही है, जिसके पश्चात ठेका श्रमिकों के वेतन एवं अन्य अन्य समस्याओं में सुधार होने का दावा किया जा रहा है। श्रमिकों द्वारा वेतन संबंधी शिकायत की जा रही है, शिकायत को यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू द्वारा यूनियन के संरक्षक भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को अवगत कराकर शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है, जिससे ठेका श्रमिकों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है और उनके वेतन में लगातार सुधार हो रहा है।
उप महासचिव इंद्रमणि ने बताया कि ठेका श्रमिकों की सदस्यता लेने के पश्चात श्रमिकों में एक आस जगी है और उनकी समस्या सुनने वाला एक संस्था कार्य कर रही है। उनकी समस्याओं का निराकरण हो रहा है और धीरे-धीरे कंपनियों द्वारा नौकरी से निकालने का डर खत्म करके संयंत्र के प्रति समर्पण भाव से काम कर रहे हैं और ठेका में सुधार होने से वेतन में भी सुधार हो रहा है।
जल्द हो सामूहिक दुर्घटना बीमा
श्रमिकों ने कहा बीएसपी के नियमित कर्मचारियों के समान भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य सभी ठेका श्रमिकों का जल्द से जल्द सामूहिक दुर्घटना बीमा किया जाए, जिससे श्रमिकों में एक सुरक्षा की भावना निर्मित हो। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा जल्द से जल्द सामूहिक दुर्घटना बीमा कराया जाए।
एसएमएस 3 श्रमिकों को 2 महीने का वेतन दिलाया गया। एसएमएस 3 के क्रेन क्षेत्र कार्यरत ठेका कंपनी द्वारा क्रेन ऑपरेटर का काम करने वाले श्रमिकों को 2 महीने जून एवं जुलाई का वेतन नहीं दिया गया था, जिसकी जानकारी इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर एवं उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे द्वारा दी गई। यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू तुरंत पहल कर श्रमिकों को 2 महीने का वेतन दिलाया गया।
ठेका अवधि तक बने एक गेट पास
भिलाई स्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने मांग की यह भिलाई इस्पात संयंत्र में हो रहे ठेके में अभी एक महीना एवं 3 महीना का गेट पास बनाया जा रहा है, जबकि ठेका अवधि 2 साल का है। 3 महीने पहले मेडिकल हुआ है और नया ठेका चालू होने से फिर मेडिकल कराने कहा जा रहा है, श्रमिकों ने मांग की एक बार मेडिकल होने के उपरांत उसकी अवधि 1 साल तक वैध रहनी चाहिए।
ठेका अवधि तक एक बार में गेट पास बनाना चाहिए और ठेके श्रमिकों के गेट पास में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी गेटों से आने-जाने की सुविधा प्रदान होनी चाहिए, एवं गेट पास में ही रात्रि पाली की अनुमति होनी चाहिए।
अध्यक्ष संजय साहू ने बताया की समस्याओं पर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से चर्चा कर सुधार किया जा रहा है। और जो भी नए विषय आ रहे हैं, उसे पर उच्च प्रबंधन से चर्चा कर सुधार किया जाएगा। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से लगातार चर्चा कर वेतन में सुधार एवं अन्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयासरत है।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन लगातार सभी विषयों पर सकारात्मक पूर्वक कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण कर रही है। सदस्यता अभियान में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, आर दिनेश, सुरेश कुमार, मनोहर लाल, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, डीपी खरे, जयराम, संतोष ठाकुर, रिखी राम साहू, कान्हा, जयकुमार उपस्थित थे।