Bokaro Steel Plant की जमीन पर बन रहा था शराब का ठेका, ध्वस्त करने पहुंचे GM एके सिंह समेत 5 गार्ड पथराव में जख्मी

  • बोकारो जनरल हॉस्पिटल व गोलंबर एरिया में अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर लोग रह रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। कब्जेदारों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब वह गुंडई पर उतारू हो गए हैं। सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की जमीन पर शराब का ठेका बनाने के लिए पक्का निर्माण किया गया था। चेतावनी के बावजूद निर्माण किया गया, जिसे शुक्रवार दोपहर में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम ने ध्वस्त किया।

Bhilai Steel Plant से अगस्त व सितंबर में रिटायर अधिकारियों को BSP OA ने दी विदाई, साथ में ये बात भी आई

इससे आक्रोशित करीब 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया। पथराव किया गया, जिसकी चपेट में महाप्रबंधक व बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Officers Association) के अध्यक्ष एके सिंह के अलावा 4 सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गए। जान बचाने के लिए एके सिंह गाड़ी में बैठ चुके थे, तभी एक पत्थर शीशे को तोड़ते हुए उनके कान के पास लगा। जिससे वह लहूलुहान हो गए।

22 नए अफसरों के साथ BSP Officers Association ने शुरू कर दी नई परंपरा

पथराव की चपेट में आने से 4 होम गार्ड भी जख्मी हो गए। उन्हें भी गंभीर चोट लगी है। नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department ) की तरफ से एफआइआर (FIR) लिखवाया जा रहा है। तहरीर दी जाएगी। फोटो व वीडियो से चेहरे पहचाने जा रहे हैं।

Swine Flu: भिलाई में 81 साल की महिला की मौत के बाद Primary contact वालों का लिया जा रहा सैंपल, ये गलती आप न करें

नामजद एफआइआर (FIR) कराया जाएगा ताकि कब्जेदारों का मनोबल तोड़ा जा सके। पुलिस ने भी एक्शन लेने का मन बना लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है।

Rourkela Steel Plant ने 57 युवाओं को प्रशिक्षित और रोजगार क्षमता बढ़ाने का उठाया बीड़ा, DIC ने दिखाई झंडी

बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) व गोलंबर एरिया में अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर लोग रह रहे हैं। यहां एक शराब का ठेका बनाने के लिए अवैध निर्माण किया गया। पिछले दिनों इसे हटाने की समझाइश दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में टीम कब्जा ध्वस्त करने मौके पर पहुंची।

American Products चना, दाल, बादाम, अखरोट, सेब, बोरिक एसिड और डायग्नोस्टिक पर टैरिफ छूट से भारतीय किसानों को बड़ा नुकसान

स्थिति सामान्य रही। करीब आधे घंटे तक निर्माण कार्य को ध्वस्त करने के बाद जब टीम लौटने लगी, तभी भीड़ ने हमला बोल दिया। लगातार पथराव करके दहशत फैला दिया। दोपहर में हुए इस आराजकता के खिलाफ ट्रेड यूनियन (Trade Union ) और ओए (OA) ने गुस्सा जाहिर किया है।

बिलासपुर मंडल के 82, रायपुर मंडल के 30 और नागपुर मंडल के 91 रेलवे स्टेशनों पर आधे घंटे तक फ्री में हाई स्पीड Wi-Fi