दिल्ली से चला CRPF महिला डेयरडेविल्स का दल पहुंच रहा नक्सलियों के गढ़, SAIL Bhilai Steel Plant ने किया स्वागत

A team of CRPF women daredevils from Delhi reached Naxal stronghold, welcomed by Bhilai Steel Plant
  • महिला बाइकर दल आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर, भांद्रा, रायपुर और कोंडागांव होते हुए जगदलपुर की ओर अग्रसर है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस यानी ‘सीआरपीएफ डे’ पर आयोजित होने वाली परेड इस बार नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में आयोजित होगी। इसी को लेकर आजादी के 75वें महोत्सव में सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स की दल दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर छत्तीसगढ़ तक की 1848 किलोमीटर यात्रा 16 दिन में तय करेगी।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  इंडियन आयल 7 करोड़ बकाया देने का तैयार, SAIL BSP ने चोपड़ा पेट्रोल पंप का सील 5 अप्रैल तक तोड़ा, जानें हाईकोर्ट क्या बोला…

AD DESCRIPTION

नई दिल्ली इंडिया गेट से 9 मार्च को सीआरपीएफ महिला डेयरडेविल्स दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। ये महिला बाइकर दल आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर, भांद्रा, रायपुर और कोंडागांव होते हुए जगदलपुर की ओर अग्रसर है। ये बाइकर्स महिलाओं को आजादी के अमृत महोत्सव एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर संदेश दे रही हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 Exam Result: मार्च में आ सकता है रिजल्ट, अप्रैल प्रथम सप्ताह में इंटरव्यू की तैयारी, ये कर्मचारी नहीं बन सकेंगे अधिकारी

AD DESCRIPTION

बुधवार को भिलाई में इन सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का स्वागत बीएसपी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। बीएसपी के मेन गेट के निकट इक्विपमेंट चौक पर भिलाई इस्पात संयंत्र की मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग) सुष्मिता डे, महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) जैकब कुरियन, महाप्रबंधक (मार्केटिंग) शुभा बंछोर ने उनका स्वागत किया। आजादी के अमृत महोत्सव के बैज पहनाए। इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कुछ महिला कार्मिक भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *