भिलाई स्टील प्लांट: स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

  • दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) (Modex Unit Steel Melting Shop-3 (SMS-3)) ने दैनिक उत्पादन का एक और नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 24 जुलाई 2024 को 38 हीट (6222 टन) ब्लूम कास्टिंग का उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: Latest Job Alert: टीचर बनने वालों के लिए Good News, बंपर Vacancy, ऐसे करें Apply

22 दिसम्बर 2022 को दर्ज 36 हीट (5989 टन) ब्लूम कास्टिंग के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड को पार कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL वेज रिवीजन पर कानूनी लड़ाई, कैट दिल्ली में प्रबंधन 4 सितंबर को देगा लिखित जवाब

एसएमएस-3 द्वारा उत्पादित कास्ट ब्लूम्स (Cast Blooms) का उपयोग संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में वांछित ग्रेड और लंबाई की रेल्स की रोलिंग में किया जाता है। सेल-बीएसपी (SAIL – BSP) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और संबंधित विभागों के सदस्यों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL NEWS: बोकारो स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों का अब 10 लाख का Accident Insurance, एमओयू साइन